कुमारगंज : भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला तेज करते हुए तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने आज कहा कि कुछ तबकों द्वारा मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश करना गैस के एक गुब्बारे की तरह है जो गैस लीक होने के साथ ही पिचक जायेगा.
मोदी के प्रचार के लिए करोड़ों हो रहे खर्च
सुश्री बनर्जी ने यहां एक रैली में दावा किया कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा, यह पेश करने के लिए निहित पक्षों द्वारा करोडों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.
उन्होंने मोदी का नाम लिए बिना कहा : क्या आपने गुब्बारा देखा है? गैस के गुब्बारे में गैस भरी जाती है. कुछ समय तक यह फूला रहता है. लेकिन जैसे ही गुब्बारे के अंदर की गैस निकलने लगती है, यह पिचक जाता है. मोदी की संभावनाओं के बारे में ओपिनयन पोल पर ममता ने कहा : उन्होंने अपने मन से ही फैसला कर लिया है कि कौन प्रधानमंत्री बनेगा, यह नहीं होगा. उन्होंने दावा किया कि मोदी को उनकी वास्तविकता से बड़ा कद प्रदान करने का प्रयास नाकाम होगा.
मीडिया को भी सीएम ने आड़े हाथ लिया
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा : मीडिया के एक खास हिस्से को प्रचार करने के लिए भुगतान किया जा रहा है. वे जो कह रहे हैं, उनकी बात पर भरोसा नहीं करिये. उन्होंने कहा : तृणमूल कांग्रेस के बगैर दिल्ली में कोई सरकार नहीं बन सकती. तृणमूल कांग्रेस दिल्ली में धर्मनिरपेक्ष सरकार सुनिश्चित करेगी. उन्होंने मतदाताओं का आह्वान किया कि वे उनकी पार्टी को अधिकतम सीटें दें ताकि चुनाव के बाद सरकार बनाने में उनकी अहम भूमिका सुनिश्चित हो सके.
फायदा उठाने की ताक में है वाम मोरचा
ममता ने दावा किया कि वाम मोरचा मौके का फायदा उठाने का प्रयास कर रहा है. वह भाजपा के जरिये मतों को बांटने का प्रयास कर रहा है. माकपा यहां बैठकें और रैलियां आयोजित करने के लिए भाजपा को पैसे दे रही है. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने दावा किया कि उसका कोई आदर्श या विचारधारा नहीं है.
कहा : कांग्रेस व भाजपा में है गुप्त समझौता
ममता ने दावा किया कि कांग्रेस और भाजपा में गुप्त तालमेल है. उन्होंने कहा: किस प्रकार वे आंध्र प्रदेश के विभाजन के मुद्दे पर एक साथ हो गये. उन्होंने आरोप लगाया: कांग्रेस और भाजपा मिलकर देश को बेच सकते हैं. उन्होंने दावा किया कि सब कुछ बर्बाद करने के लिए दोनों पार्टियां माकपा के साथ हो गयी हैं जबकि वे बंगाल के पुनर्निर्माण का प्रयास कर रही हैं.