कोलकाता: भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और हावड़ा से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी प्रसून बनर्जी 79 लाख रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वह हावड़ा के मौजूदा सांसद हैं. उनकी संपत्ति में एक साल में 24 लाख रुपये का इजाफा हुआ है. 2013 में श्री बनर्जी उपचुनाव जीत कर सांसद बने थे. उनके प्रतिद्वंदी भाजपा के जॉर्ज बेकर की संपत्ति चार लाख रुपये है.
प्रसून बनर्जी की 2013-14 में कुल आय सात लाख 98 हजार 710 रुपये थी. चल संपत्ति 65 लाख 90 हजार 60 रुपये की है. अचल संपत्ति के तौर पर उनके पास एक आवासीय फ्लैट है, जिसकी कीमत 14 लाख रुपये है. उनकी पत्नी की चल संपत्ति पांच लाख 19 हजार 600 रुपये है और आवासीय फ्लैट 15 लाख रुपये मूल्य का है. वर्ष 2013 में हावड़ा लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरते समय प्रसून बनर्जी ने अपनी सालाना आय छह लाख 43 हजार 290 रुपये बतायी थी. एक वर्ष में चल सपंत्ति 24 लाख 48 हजार 60 रुपये बढ़ गयी.
चल संपत्ति में एक एसयूवी है जिसे उन्होंने सात लाख 29 हजार 584 रुपये में सांसद बनने के बाद खरीदा. उनकी पत्नी के पास पांच लाख रुपये मूल्य के 200 ग्राम के सोने के गहने हैं. दूसरी ओर जॉर्ज बेकर ने सालाना आय दो लाख 19 हजार 167 रुपये दिखायी है. चल संपत्ति चार लाख एक हजार 562 रुपये है जिसमें एक लाख 10 हजार रुपये की कार और 50 हजार रुपये के आभूषण हैं. बेकर की पत्नी, जो प्रोफेशनल एक्टर हैं, ने अपनी सालाना आय एक लाख 97 हजार 296 रुपये दिखायी है. उनकी चल संपत्ति सात लाख 84 हजार 211 रुपये है. जिसमें तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने और बैंक में जमा 3.74 लाख रुपये है. उनकी कोई अचल संपत्ति नहीं है.