21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारी से 43 लाख रुपये की लूट तीन गिरफ्तार

कल्याणी. एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि तीनों बाइक पर सवार होकर आये थे और पीड़ित पर हमला कर रुपये लेकर फरार हो गये थे. घटना रानाघाट थाना अंतर्गत कुपर्स कैंप इलाके की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनूप हेला, विकेकेश्वर मंडल […]

कल्याणी. एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि तीनों बाइक पर सवार होकर आये थे और पीड़ित पर हमला कर रुपये लेकर फरार हो गये थे. घटना रानाघाट थाना अंतर्गत कुपर्स कैंप इलाके की है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनूप हेला, विकेकेश्वर मंडल व सुजीत पउनदार हैं.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों आरोपियों में विकेकेश्वर मंडल के बीएसएफ की 84 नंबर बटालियन का जवान होने की बात सामने आयी है. हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है. तलाशी में तीनों के पास से लूट के रुपये के साथ दो पिस्तौल, सात गोली व एक मैगजीन बरामद हुई. बुधवार को तीनों को रानाघाट महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर पेट्रोल पंप से रुपये इकट्ठा करके तन्मय घोष रानाघाट के एक सरकारी बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. उसी समय बाइक सवार बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और रुपये लेकर फरार हो गये. घायल अवस्था में तन्मय को अस्पताल में भर्ती किया गया. घटना की जानकारी पुलिस कोे दी गयी. पुलिस ने कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, तन्मय प्रतिदिन दोपहर को रुपये रखने के लिए बैंक में जाता था. अनुमान है कि बदमाशों ने पहले से ही उन पर नजर रखी हुई थी, जिसके बाद बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें