कोलकाता: मैं किसी राजनीतिक पार्टी के पक्ष में वोट देने के लिए अपील नहीं करता. क्योंकि मतदान करना लोगों का अपना हक है. मैं केवल उन्हें प्रेरित करता हूं कि वह अच्छे व सभ्य लोगों को चुन कर संसद में भेजे.
भ्रष्ट व अपराधी बैक ग्राउंड वाले लोगों को अपना वोट न दें. अच्छे लोगों की खामोशी के चलते ही व्यवस्था बिगड़ी है. लोग हताश व निराश हैं. मैं चाहता हूं कि अच्छे लोगों की खामोशी टूटे और जो लोग मतदान के प्रति उदास रहते हैं, वे जरूर एक बार मतदान करें. आज देश को जरूरत है एक स्थायी व मजबूत सरकार की.
खिचड़ी सरकार के चलते व्यवस्था कमजोर होती है और महंगाई बढ़ती है. चुनाव का मतलब ही परिवर्तन है. इसलिए जरूरी है कि एक बार देश की जनता अच्छी सरकार को चुने. देश में कोई भी राजनीतिक आदमी व व्यक्ति अच्छा कर्म करता है तो मैं उसकी प्रशंसा करता हूं. भले ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्यों न हो. यह देख कर आश्चर्य होता है कि चुनाव के समय राजनेताओं की भाषा बहुत नीचे स्तर तक पहुंच गयी है. ऐसी भाषा भारतीय संस्कृति की नहीं है.
आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि स्थायी व मजबूत सरकार ही महंगाई को नियंत्रित कर सकती है और देश को विकास के पथ पर ले जा सकती है. आज जरूरत है, सभ्य लोगों को राजनीति में आने का. इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह बेहतर उम्मीदवार को चुनें और शत प्रतिशत मतदान करें. ये बातें आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर ने मंगलवार को महानगर के नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. वहीं, आम आदमी पार्टी के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसमें कुछ अच्छे लोग हैं, लेकिन उनमें बहुत जल्दबाजी है. देश उनके कारनामे को देख रहा है और अनुभव कर रहा है.