Advertisement
हादसा: भीगे बांस से हाइटेंशन तार ऊपर करते वक्त घटना, सात जख्मी, प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन मरे
कोलकाता : नॉर्थ पोर्ट इलाके के बाजाकदमताल घाट पर भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा के विसर्जन के दौरान करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये. घटना रविवार देर रात एक बजे के करीब की है. मृतकों की पहचान बिमल साहनी (37), जितेन्द्र साहनी (28) और बिताश […]
कोलकाता : नॉर्थ पोर्ट इलाके के बाजाकदमताल घाट पर भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा के विसर्जन के दौरान करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये. घटना रविवार देर रात एक बजे के करीब की है. मृतकों की पहचान बिमल साहनी (37), जितेन्द्र साहनी (28) और बिताश मंडल (30) के रूप में हुई है. इसमें बिमल और जीतेंद्र न्यू मार्केट इलाके के उमा दास लेन का रहनेवाले थे, जबकि बिताश दक्षिण 24 परगना के जीवनतल्ला का रहनेवाला था. इस घटना में प्रतिमा के साथ मौजूद सात लोग जख्मी हुए हैं. सभी को एसएसकेएम व मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
कैसे हुआ हादसा
गणेश प्रतिमा को लेकर पूजा कमेटी के सदस्य बाजा कदमतल्ला घाट के निकट रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे. इसी समय ट्रॉली का चक्का रेलवे ट्रैक में फंस गया. ऐसे में क्लब के सदस्य प्रतिमा को लेकर ट्रैक पार करने की कोशिश करने लगे. इसी समय एक सदस्य ने भीगे बांस से रेलवे के ओवरहेड हाइटेंशन तार को और ऊपर करने की कोशिश की, जिसे जोरदार आवाज के साथ बिजली की चिनगारी नीचे गिरी, जिसकी चपेट में दस से अधिक लोग आ गये. अस्पताल ले जाने पर तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि सात जख्मी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
न्यू मार्केट इलाके के लोगों का कहना है कि घटना के समय पुलिस वहां मौजूद नहीं थी. इसके कारण काफी देर तक उन्हें मदद नहीं मिली. पुलिसकर्मी की वहां तैनाती होने पर उन्हें तुरंत मदद मिल सकती थी. इस कारण इतनी बड़ी घटना घटी.
क्या कहते हैं वरिष्ठ पुलिस अधिकारी
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (1) विनीत गोयल ने बताया कि न्यू मार्केट इलाके के उमा दास लेन में इतनी बड़ी प्रतिमा बना कर पूजा करने की सूचना स्थानीय थाने को कमेटी के सदस्यों ने नहीं दी थी. इस पूजा की अनुमति भी नहीं ली गयी थी. यही नहीं प्रतिमा विसर्जन की भी सूचना पुलिस को नहीं दी गयी थी. इसके कारण पुलिस के पास इसकी सूचना नहीं थी. फिर भी अन्य प्रतिमा विसर्जन के लिए गंगा घाट पर पर्याप्त पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे. पुलिस को जब इस दुर्घटना के बारे में पता चला, तब तुरंत हर संभव मदद की गयी. पुलिस ने रेलवे को पत्र लिख कर कहा है कि रात को जब ट्रेनें नहीं चलती हैं तो उस समय गंगा घाट के आस पास बिजली कनेक्शन बंद कर दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement