31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल-पर्स गायब कर रहा है भिखारिन गिरोह

न्यू मार्केट, पार्क स्ट्रीट, रिपन स्ट्रीट में विदेशी सैलानियों को बना रही शिकार मैक्सिकन महिला का पर्स चुराने के आरोप में बंडेल स्टेशन से 19 वर्षीया युवती गिरफ्तार पार्क स्ट्रीट इलाके में घूम रही विदेशी महिला को बनाया था शिकार न्यू मार्केट में भी एक विदेशी महिला का इसी तर्ज पर गायब हो चुका है […]

न्यू मार्केट, पार्क स्ट्रीट, रिपन स्ट्रीट में विदेशी सैलानियों को बना रही शिकार
मैक्सिकन महिला का पर्स चुराने के आरोप में बंडेल स्टेशन से 19 वर्षीया युवती गिरफ्तार
पार्क स्ट्रीट इलाके में घूम रही विदेशी महिला को बनाया था शिकार
न्यू मार्केट में भी एक विदेशी महिला का इसी तर्ज पर गायब हो चुका है कीमती सामान
कोलकाता : दुर्गापूजा के पहले महानगर में खरीदारी का बाजार गर्म है. इसी का फायदा उठा कर महानगर में एक भिखारिन का गिरोह सक्रिय है, जिसकी सदस्याएं भीड़भाड़ इलाकों में भीख मांगने की आड़ में लोगों के कीमती सामान, मोबाइल, पर्स पर हाथ साफ कर रही हैं. यह गिरोह विदेशी सैलानियों को अपना शिकार बना रही है. पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक मैक्सिकन महिला का पर्स चुराने के आरोप में बंडेल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 5 से गिरोह की एक युवती को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार युवती का नाम साजन चौधरी (19) है. उसके पास से चोरी का पर्स व उसके अंदर मौजूद डॉलर व कीमती कागजात बरामद कर लिया गया है. पार्क स्ट्रीट थाने की पुलिस के मुताबिक गुरुवार को पार्क स्ट्रीट इलाके से वल्देश सेल्जर आना विक्टोरिया नामक एक मैक्सिकन महिला का पर्स चोरी हो गया था. उसने इसकी शिकायत पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी.
इसके बाद जांच में पुलिस ने आसपास के इलाके में सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि एक युवती उस विदेशी महिला से भीख मांग रही है. इसी बीच मौका देखते ही वह पर्स पर हाथ साफ कर फरार हो गयी. उस युवती की तलाशी शुरू हुई. हुगली के बंडेल स्टेशन से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि कुछ दिन पहले न्यू मार्केट में भी इसी तरह से एक विदेशी महिला का सामान गायब हो गया था. सामान गायब होने के पहले उस महिला के पास भी एक भिखारिन भीख मांगने आयी थी. पुलिस को शक है कि इसी गिरोह की किसी सदस्य का इसमें हाथ हो सकता है. फिलहाल गिरफ्तार युवती से पूछताछ हो रही है.
कोलकाता. जुलाई में भूतनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन के दौरान एक महिला के गले से सोने की चेन छीनने के आरोप में नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने सुनीता गुप्ता उर्फ गुंडा आंटी नामक एक महिला को नारकेलडांगा से गिरफ्तार किया है. उसके पास से छिनताई की गयी सोने की चेन को पुलिस ने बरामद कर लिया है. शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर आरोपी को 31 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबित, सोनी सिंह नामक एक महिला ने नॉर्थ पोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. उसने बताया था कि भूतनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान गले से सोने की चेन किसी ने छीन ली. आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर एक महिला पर संदेह हुआ. जांच में पता चला कि वह महिला नारकेलडांगा इलाके की रहनेवाली है.
वहां जाने पर पुलिस को पता चला कि उस महिला को इलाके के लोग गुंडा आंटी के नाम से जानते हैं. जांच में यह भी पता चला कि इस महिला का बेटा ललुआ गुप्ता भी उत्तर कोलकाता में कई छिनताई के मामले में अारोपी रह चुका है. सुनीता का पति रेलवे का कर्मचारी है. इसके बावजूद महिला व उसका बेटा अापराधिक घटनाओं में शामिल रहते हैं. इसके बाद सख्ती से पूछताछ में महिला से सोने की चेन बरामद कर ली गयी. गिरफ्तार महिला से पुलिस हिरासत में पूछताछ हो रही है.
मोचीपाड़ा : बस से महिला की चेन छीननेवाला गिरफ्तार
सिग्नल में खड़ी बस से एक महिला के गले से सोने की चेन छीनकर भागनेवाले एक आरोपी को लालबाजार के स्नैचिंग विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.
दबोचे गये आरोपी का नाम मोहिम सरदार (25) है. वह दक्षिण 24 परगना के बारुइपुर का रहनेवाला है. उसके पास से छीनी गयी चेन भी पुलिस ने बरामद कर ली है. पुलिस के मुताबिक, 22 अगस्त को रेनु पोद्दार नामक एक महिला मिनी बस में घर लौट रही थी. मौलाली क्रॉसिंग के पास सिग्नल में बस खड़ी थी. अचानक एक युवक आकर उसके गले से 11.50 ग्राम सोने की चेन छीन कर फरार हो गया था.
पीड़िता ने इसकी शिकायत मोचीपाड़ा थाने में दर्ज करायी. इसके बाद आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी को बारुइपुर से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे अदालत में पेश करने पर चार सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें