23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोस चुनाव: बीरभूम से तृणमूल प्रत्याशी व अभिनेत्री शताब्दी राय ने भरा परचा

कोलकाता: बीरभूम लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी व फिल्म अभिनेत्री शताब्दी राय की संपत्ति लगभग तिगुनी हो गयी है और आंकड़ा चार करोड़ के पार जा चुका है. 2009 में संपत्ति थी 1.31 करोड़ रुपयेनामांकन के समय चुनाव आयोग में उनके द्वारा जमा किये गये शपथ पत्र के अनुसार […]

कोलकाता: बीरभूम लोकसभा सीट से दूसरी बार चुनाव लड़ रहीं तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी व फिल्म अभिनेत्री शताब्दी राय की संपत्ति लगभग तिगुनी हो गयी है और आंकड़ा चार करोड़ के पार जा चुका है.

2009 में संपत्ति थी 1.31 करोड़ रुपये
नामांकन के समय चुनाव आयोग में उनके द्वारा जमा किये गये शपथ पत्र के अनुसार उनकी संपत्ति 2009 के चुनाव के समय 1,31,23,000 रुपये की थी, जो अब बढ़ कर 4,25,47,727 रुपये हो गयी है. 2009 में उनके पास चल संपत्ति 52,23,000 रुपये थी, जिसमें 50 हजार रुपये नकद व 40,04,000 बैंक डिपोजिट के रूप में थी. वहीं, अब उनकी चल संपत्ति 1,30,47,727 रुपये हो गयी है, जिसमें 20,230 रुपये नकद है, जबकि बैंकों में 54,13,100 रुपये जमा हैं. उनकी चल संपत्ति में 350 ग्राम सोने के गहने भी हैं, जिनकी कीमत 10,15,000 रुपये है. वहीं, 2009 में उनके पास 41,00,00 रुपये के 260 ग्राम गहने थे.

शपथ पत्र के अनुसार श्रीमती राय के पास तीन मोटर वाहन हैं, जिनमें 2010 में खरीदा गया एक एसयूवी भी है. इन मोटर वाहनों की खरीद पर उन्होंने 19,32,980 रुपये खर्च किये हैं. वर्तमान में इनका बाजार मूल्य 9,52,028 रुपये है. 2009 में उनकी अचल संपत्ति की कीमत 79,00,000 रुपये थी, जिसमें तीन आवासीय फ्लैट शामिल हैं. पर वर्तमान में उनकी अचल संपत्ति की कीमत 2,95,00,000 रुपये है, जिसमें छह हजार वर्ग फीट का एक बिल्डिंग भी है, जिसे 2012 में उन्होंने 1,56,65,659 रुपये में लिया था.

श्रीमती राय ने महानगर के कालीका रोड इलाके में हाल में ली गयी अपनी एक संपत्ति के विकास पर 21,50,000 रुपये खर्च किये हैं, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य करीब दो करोड़ रुपये है.

वर्ष 2008-09 में उन्होंने आयकर के रूप में 2,02,321 रुपये का भुगतान किया था. 2012-13 में उन्होंने अपने आइटी रिटर्न में 57,33,030 रुपया आमदनी के रूप में दिखाया था. बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थानों से उन पर 3,240,00 देनदारी थी, जो अब बढ़ कर 54,66,209 रुपया हो गया है.

पति की संपत्ति 25 हजार रुपये से बढ़ कर हुई 12 लाख
मजे की बात यह है कि 2009 में दिये गये शपथ पत्र के अनुसार शताब्दी राय के मार्केटिंग एक्जिक्यूटिव पति मृगांक बनर्जी के पास केवल 25 हजार रुपये की चल संपत्ति थी, पर जमा कराये गये ताजा शपथ पत्र के अनुसार वह अब 12,41,436 रुपये की चल संपत्ति के मालिक हैं. 2009 में दिये गये शपथ पत्र के अनुसार बैंक में श्री बनर्जी का केवल 20 हजार रुपया जमा थे, जो अब बढ़ कर 21,09,228 रुपये हो गये है, जिसमें 1,37,169 रुपये का एक फिक्सड डिपोजिट भी है. कलकत्ता विश्वविद्यालय के जोगमाया देवी कॉलेज से कला स्नातक की डिग्री रखने वालीं शताब्दी राय पर किसी भी तरह का आपराधिक आरोप नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें