कूचबिहार. जमीन विवाद को लेकर एक परिवार में हुए आपसी संघर्ष में दो भाई मारे गये, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. कूचबिहार के बक्शीरहाट के देवग्राम में शुक्रवार रात यह घटना घटी. एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी है. मृतकों का नाम छोटन दास व फुचका दास […]
कूचबिहार. जमीन विवाद को लेकर एक परिवार में हुए आपसी संघर्ष में दो भाई मारे गये, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं. कूचबिहार के बक्शीरहाट के देवग्राम में शुक्रवार रात यह घटना घटी. एक ही परिवार के दो लोगों की मौत से पूरे इलाके में सनसनी है. मृतकों का नाम छोटन दास व फुचका दास है. घायलों में से दो लोगों को कूचबिहार के एमजेएन अस्पताल रेफर किया गया है. बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी है.
देवग्राम के इस परिवार में जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते शुक्रवार को छोटन और फुचका गुवाहाटी से अपने घर आये थे. दोनों गुवाहाटी में काम करते थे. शुक्रवार रात को ही घर में झमेला शुरू हुआ.
विवाद इतना बढ़ा कि लोगों ने एक दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया. इसमें दोनों भाइयों की मौत हो गयी, जबकि रतन दास और मीना रानी दास गंभीर अवस्था में एमजेएन अस्पताल में भर्ती हैं. बक्शीरहाट थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर अापस में अक्सर झड़प होती थी. आखिरकार इसमें दो की जान चली गयी.