कोलकाता : इस वर्ष भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्करों के खिलाफ अभियान में काफी तेजी लायी है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों को कई तस्करों को दबोचने में सफलता मिली है, जबकि गत वर्ष की तुलना में सोना ज्यादा परिमाण जब्त हुआ है. गत वर्ष की तुलना दोगुना परिमाण […]
कोलकाता : इस वर्ष भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाकों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तस्करों के खिलाफ अभियान में काफी तेजी लायी है. साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों को कई तस्करों को दबोचने में सफलता मिली है, जबकि गत वर्ष की तुलना में सोना ज्यादा परिमाण जब्त हुआ है.
गत वर्ष की तुलना दोगुना परिमाण में सोना जब्त : 2016 में राज्य के सीमावर्ती इलाकों से साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों ने 14.63 किलो सोना जब्त किया था. जिसकी कीमत करीब 4,29,20,105 रुपये बतायी गयी थी. सोना की तस्करी मामले में 22 लोग गिरफ्तार हुए थे. इस वर्ष 11 अगस्त तक 8,00,68,879 रुपये कीमत के 27.73 किलो सोना जब्त कर पाने में बीएसएफ के जवानों को सफलता हाथ लगी है. सोना की तस्करी के आरोप में नौ लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. सीमावर्ती इलाकोें से चांदी बरामदी के परिमाण में भी बढ़ोतरी हुई है. गत वर्ष 27,78,724 रुपये कीमत के 83.50 किलो चांदी बरामद किये गये थे. उक्त मामले में सात तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी. इस वर्ष 11 अगस्त तक 33,07,213 रुपये कीमत के 87.05 किलो चांदी बरामद किये गये हैं.
उक्त मामले में पांच लोगों को दबोचा भी गया है.
हथियार बरामदगी मामले में इस वर्ष 11 अगस्त तक नौ आग्नेयास्त्र व 12 कारतूस समेत एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. गत वर्ष 63 हथियार जब्त किये गये थे. गत वर्ष की तुलना में ड्रग्स मामले में इस वर्ष 11 अगस्त तक ज्यादा गिरफ्तारी हुई है. इस वर्ष ड्रग्स तस्करी के आरोप में करीब 11 लोग दबोचे गये जबकि 60.79 किलो ड्रग्स जब्त किया गया. गत वर्ष 13.37 किलो ड्रग्स जब्त करने के साथ नौ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी.
2017 में साउथ बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ की प्रमुख उपलब्धियां
- सात जनवरी को बार्डर आउटपोस्ट पानीटार से 8,13,400 रुपये मूल्य के 20 किलो चांदी का रवा जब्त
- 16 जनवरी को बानपुर बार्डर आउटपोस्ट इलाके से 10,71,420 रुपये मूल्य के सोने के आभूषण जब्त
- 23 जनवरी को माहखोला बार्डर आउटपोस्ट इलाके से सोने के दो बिस्कुट सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार
- सात फरवरी को मालदा सेक्टर से 7.2 किलो चांदी का रवा और 5.1 किलो चांदी के गहने जब्त
- 21 फरवरी को बानपुर बार्डर आउटपोस्ट इलाके से 35,38,000 रुपये कीमत के 10 सोने के बिस्कुट बरामद
- दो मार्च को बानपुर बार्डर आउटपोस्ट से 29,45,000 रुपये के सोने के गहने जब्त
- सात मार्च को अमुदिया बार्डर आउटपोस्ट इलाके से 45,07,365 रुपये कीमत के 13 सोने के बिस्कुट बरामद
- 10 अप्रैल को चूड़ीअंतपुर बार्डर आउटपोस्ट से 6,96,000 रुपये जाली नोट जब्त करने में मिली सफलता
- 13 अप्रैल को बानपुर बार्डर आउटपोस्ट इलाके से 29,28,890 रुपये के 951 ग्राम सोना सहित एक गिरफ्तार
- 23 अप्रैल को मुस्तफापुर बार्डर आउटपोस्ट इलाके से 1,49,72,500 रुपये के 5.5 किलो सोना सहित एक गिरफ्तार
- दो जुलाई को पेट्रापोल इलाके से 2.78 किलो चांदी के गहना सहित एक बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
- 20 जुलाई को हाकिमपुर बार्डर आउटपोस्ट से 1,99,79,640 रुपये कीमत के 60 सोने के बिस्कुट जब्त
- सात जुलाई को विजयपुर बार्डर आउटपोस्ट इलाके से 33,55,880 रुपये मूल्य का 1.1 किलो सोना जब्त
- 11 अगस्त को स्वरूपनगर इलाके से 4.34 किलो चांदी के गहने सहित दो गिरफ्तार