यह घटना अशोकनगर थाना क्षेत्र स्थित कल्याणगढ़ इलाके की है. महिला के मायकावालों का आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद से ही ससुरालवाले उसे प्रताड़ित करने लगे. उस पर मायके से रुपये मांगने का दबाव बनाते थे. इनकार करने पर पीटते थे. मंगलवार वह अपनी बेटी को ट्यूशन क्लास छोड़ने गयी थी़.
लौटते ही ससुराल वालों ने उसे बेरहमी से पीटा. उसके शरीर पर किरासन तेल डाल कर आग लगा कर मारने की कोशिश की गयी़ उसकी बेटी ने घटना की जानकारी अपने नाना-नानी को दी़ खबर पाकर पीड़िता के पिता अमल के घर पहुंचे. बेटी की हालत गंभीर देख अशोकनगर अस्पताल में भर्ती कराया़ बुधवार को पीड़िता के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कराया़ इस आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं.