कोलकाता : रवींद्रनाथ टैगोर और स्वामी विवेकानंद जैसी प्रेरणादायक शख्सियतों के चित्रों से सुसज्जित कलात्मक मतदान केंद्रों पर मतदान करना पश्चिम बंगाल के मतदाताओं के लिए एक अलग एवं सुखद अनुभव होगा.
चुनाव आयोग की ओर से स्कूल प्रशासन और राज्य शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया है कि स्कूलों में बनाये गये सभी मतदान केंद्रों को चित्रों और प्रसिद्ध हस्तियों के विचारों से सजाया जाये.
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के ओएसडी अमित राय चौधरी ने बताया कि मतदान केंद्रों में रवींद्रनाथ टैगोर के चित्र तथा स्वामी विवेकानंद, रिषि अरविंद और काजी नजरल इस्लाम जैसी शख्सियतों के विचार लगाये जायेंगे.
उन्होंने कहा कि इसका मकसद मतदान को सुखद अनुभव बनाना ही नहीं, अपितु चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने की महत्ता के बारे में जागरकता पैदा करना भी है.
चुनाव अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों को सुंदर बनाने का काम पहली बार इस वर्ष की शुरआत में दिल्ली विधानसभा चुनाव में किया गया था और मतदाताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देकर इसे सराहा था.