कोलकाता: आयकर विभाग की जांच इकाई के अधिकारियों ने रेड लाइट इलाके सोनागाछी में अभियान चला कर गुरुवार को एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम जब्त की.
आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार की सुबह सोनागाछी इलाके के कुछ मकानों में सुबह तलाशी शुरू की. तलाशी कुछ मकानों में की गयी, जहां यौनकर्मी रहती हैं.
वरिष्ठ आयकर अधिकारी के अनुसार रेड लाइट इलाके में पहली बार इस तरह का तलाशी अभियान चलाया गया. आयकर अधिकारियों ने तलाशी के दौरान बैंक खातों तथा लॉकरों को भी जब्त किया.