इसी प्रलोभन के जाल में फंसाकर युवकों से 15 से 50 हजार रुपये तक ऐंठ लेते थे. इसके बाद उन्हें माध्यमिक पास से लेकर अच्छे नंबर से स्नातक पास तक की नकली मार्कशीट बनाकर उनके हवाले कर देते थे. वे यह भी कहते थे कि इन सर्टिफिकेट व मार्कशीट में दिये गये नंबर को विश्वविद्यालय के वेबसाइट में देख ले. इससे पहले ही वे सदस्य अपने द्वारा बनाये गये नकली वेबसाइट में इन सर्टिफिकेट के नंबरों को अपलोड कर देते थे. जिससे छात्र विश्वविद्यालय के नाम पर बनायी गयी फर्जी वेबसाइट में इन नंबरों को देखकर सर्टिफिकेट असली समझ लें. इस तरह से यह गिरोह युवकों से ठगी का अपना धंधा आसानी से चलाये जा रहे थे. इस गिरोह में और कौन शामिल हैं, इस बारे में गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ हो रही है.
Advertisement
फर्जी सर्टिफिकेट व वेबसाइट बना कर बेरोजगारों से ठगी
कोलकाता. देश के बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों से ज्यादा नंबरों से पास कराने का सर्टिफिकेट दिलवाने के नाम पर युवकों से 15 हजार से 50 हजार रुपये तक की ठगी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के धोखाधड़ी विभाग की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवकों के नाम सुधांकर घोष (25) और […]
कोलकाता. देश के बड़े-बड़े विश्वविद्यालयों से ज्यादा नंबरों से पास कराने का सर्टिफिकेट दिलवाने के नाम पर युवकों से 15 हजार से 50 हजार रुपये तक की ठगी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के धोखाधड़ी विभाग की टीम ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दबोचे गये युवकों के नाम सुधांकर घोष (25) और अतनु पात्र (28) हैं. दोनों उत्तर 24 परगना के गाइघाटा और एयरपोर्ट इलाके के रहनेवाले हैं. दोनों को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया. बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर दोनों अारोपियों को 18 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (5) सह संयुक्त आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने बताया कि गिरोह को दोनों सदस्य सिर्फ फर्जी सर्टिफिकेट ही नहीं बनाते थे, बल्कि वे देश के कई विश्वविद्यालयों की वेबसाइट की भी नकल कर नकली वेबसाइट खोल चुके थे.
आरोपी युवकों को देश के बड़े-बड़े विश्वविद्यालय में अपनी सेटिंग होने की बात कहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement