28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदमाशों ने फेसबुक पर छात्रा का बनाया फर्जी अकांउट

मालदा. बारहवीं कक्षा की एक छात्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीर व बातें पोस्ट करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पुकुरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को तनाव फैल गया. छात्रा के परिवार ने पुकुरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि पुलिस अबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी […]

मालदा. बारहवीं कक्षा की एक छात्रा का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर अश्लील तस्वीर व बातें पोस्ट करने का मामला सामने आया है. इसको लेकर पुकुरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को तनाव फैल गया. छात्रा के परिवार ने पुकुरिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. आरोप है कि पुलिस अबतक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इसे लेकर छात्रा मानसिक रूप से टूट चुकी है. छात्रा के परिवार की शिकायत है कि लड़की यदि अचानक कोई गलत कदम उठा लेती है तो पुलिस इसके लिए जिम्मेदार होगी. पूरी घटना को लेकर छात्रा के परिवार ने पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक यह छात्रा पुकुरिया थाना क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की एकमात्र पुत्री है. इस छात्रा ने पुलिस को बताया कि कई दिनों पहले स्कूल के सहपाठियों से उसे जानकारी मिली कि उसके नाम पर बने फेसबुक अकाउंट से अश्लील तस्वीरें व गलत बातें पोस्ट की जा रही है. यह सुनकर वह हैरान हो गयी. इस छात्रा ने बताया कि उसका कोई फेसबुक अकाउंट है ही नहीं यहां तक कि वह मोबाइल का इस्तेमाल भी नहीं करती है. उसने इस घटना के पीछे स्थानीय बदमाशों को जिम्मेदार ठहराया है. उसकी शिकायत है कि लंबे समय से स्कूल व ट्यूशन जाते समय स्थानीय कई युवक उसे परेशान करते थे. यहां तक कि प्रेम प्रस्ताव भी दिया था. छात्रा ने बताया कि इस संबंध में उसने अपने परिवार को सारी बात बतायी थी.
क्या कहते हैं पिता: छात्रा के पिता का आरोप है कि बेटी के नाम से किसी ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. इसकी जानकारी होते ही वह घर से नहीं निकल रही है. वह मानसिक रूप से टूट चुकी है. यहां तक कि उसके पास मोबाइल भी नहीं है. इस संबंध में पुलिस को अवगत कराने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसी स्थिति में मेरी बेटी यदि कोई घटना को अंजाम देती है तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा.
क्या कहती है पुलिस: पुकुरिया थाना कि पुलिस ने बताया कि यह छात्रा व उसके परिवार को फेसबुक अकाउंट शर्ट व उसके आइपी एड्रेस के साथ आवश्यक तथ्य लाने को कहा गया है. ये तथ्य मिलने के बाद ही जांच शुरू की जा सकेगी. ये तथ्य अभी तक नहीं मिले हैं, इसलिए जांच में दिक्कत हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें