कोलकाता: पानीहाटी के नाटागढ़ स्थित महेंद्रनगर में मंगलवार रात अपराधियों ने प्रमोटर आलोक ब्रह्मचारी (35) की गोली मार कर हत्या कर दी. आलोक को उसके घर के पास ही अपराधियों ने गोलियों से भून दिया.
मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी काकली ब्रह्मचारी ने आरोप लगाया कि जेल से जमीन माफिया उत्तम दास ने उसके पति की हत्या करवायी है. उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस का अनुमान है कि सुपारी किलर की मदद से हत्याकांड को अंजाम दिया गया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब 10 बजे आलोक काम से घर लौट रहा था. घर के नजदीक ही बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसकी पीठ में गोली मार दी. गोली की आवाज सुन कर आसपास के लोग वहां दौड़े. आलोक को फौरन पानीहाटी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. उधर, प्रमोटर की हत्या में शामिल होने के शक में गुस्साए लोगों ने भोला (25) नाम के युवक को पीट-पीटकर मार डाला. स्थानीय लोगों ने पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई कर दी. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए पानीहाटी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस तैनात कर दी गयी है.
मृतक के घर पहुंचे सांसद सौगत राय
उधर, घटना की जानकारी होने पर बुधवार को दमदम से तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी सौगत राय ने आलोक के घर जाकर परिवार के सदस्यों को सांत्वना दी.
कारोबारी विवाद में हत्या की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, आलोक जमीन-जायदाद का काम करता था. बताया जाता है कि जमीन की दलाली को लेकर उसका स्थानीय भू माफिया राजू के साथ विवाद हुआ था. परिवार के लोगों का कहना है कि राजू के साथ इलाके में उत्तम दास जमीन की खरीद-फरोख्त का कारोबार को संभालता था. उत्तम विभिन्न आपराधिक घटनाओं में शामिल होने की वजह से इस समय जेल में बंद है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जेल से ही वह जमीन व्यवसाय को नियंत्रित करता था. उधर, घटना के सिलसिले में पुलिस चार लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. खड़दह थाने की पुलिस घटना की जांच में जुटी है.