न्यू जलापईगुड़ी पुलिस थाना सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जांच में मिले सुराग त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग की ओर इशारा कर रहे हैं. वारदात से कुछ समय पहले अभिनन्दन साहा की किसी महिला के साथ फोन पर लंबी बात हुई थी. अभिनन्दन साहा का कॉल डिटेल खंगालने पर पुलिस को पता चला कि उस नंबर के साथ अभिनन्दन लगातार संपर्क में था. प्राय: रोजाना की दोनों की लंबी बाते हुआ करती थी. सूत्रों की मानें तो वह नंबर अभिनन्दन साहा के व्यवसाय का हिसाब-किताब देखने वाली महिला का है.
दूसरी तरफ मृत रीता साहा के भाई ने अभिनन्दन साहा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उसका आरोप है कि अभिनन्दन साहा उसकी बहन पर शारीरिक व मानसिक रूप से काफी अत्याचार किया करता था. रुपये-पैसे के मामले वह पहले ही सख्त था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसके स्वभाव में भी काफी परिवर्तन हुआ था. वह अपनी पत्नी व बच्चों से काफी चिढ़ने भी लगा था.
जांच में पुलिस को प्राप्त हुए सुराग अभिनन्दन साहा को दोहरे हत्याकांड का मास्टरमाइंड होने की तरफ इशारा कर रही है. हालांकि पुलिस को अब तक हत्या में इस्तेमाल हथियार नहीं मिला है. पुलिस ने उसके छह वर्षीय बेटे से भी पूछताछ की, लेकिन कुछ सामने नहीं आया. फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल की बारीकी से जांच कर कई सुराग बटोर कर जांच के लिए ले गयी है. न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस जांच के संबंध में कुछ भी बोल नहीं रही है. उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार की देर रात सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत पचकलगुड़ी इलाके में एक डबल मर्डर की एक वारदात को अंजाम दिया गया था. इस कांड में स्थानीय व्यवस्यी अभिनन्दन साहा की पत्नी रीता साहा व दस वर्षीय बेटी पायल को हमलावरों ने मांस काटनेवाले चॉपर से मौत की गोद में सुला दिया. उसके छह वर्षीय बेटे ने बड़ी ही चतुराई से बेड के नीचे घुसकर स्वयं को बचाया. अभिनन्दन साहा पर भी कई वार किये गये हैं. शहर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.