सिलीगुड़ी. न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन पर फिर से दो मोबाईल चोर की गिरफ्तारी हुयी है. यात्रियों ने ट्रेन चलती ट्रेन में चोर को अच्छे से खातिर की और फिर न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी को सौंप दिया. जीआरपी ने आरोपी को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है. गुरुवार को चलती ट्रेन में मोबाईल चोरी की यह घटना कोलकाता के सियालदह से कूचबिहार के लिये रवाना हुयी उत्तरबंग एक्सप्रेस में घटी है. जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार डुआर्स के मालबाजार का निवासी मोमिनूल हक कोलकाता से जलपाईगुड़ी के लिए रवाना हुआ. उसके पास वाली सीट पर मुहम्मद नासिफ नामक एक व्यक्ति बैठा था.
गुरुवार की सुबह किशनगंज पार करने के बाद मोमिनुल ने पाया कि उसका मोबाइल गायब है. वह काफी ढूंढ़ा लेकिन मोबाइल नहीं मिला. आस-पास बैठे यात्रियों ने भी कोच में काफी तलास किया. इसी बीच मुहम्मद नासिफ की हरकत से सभी को उसपर संदेह हुआ. यात्रियों ने जब उसके बैग की तलासी ली तो उसमें से मोमिनुल का मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद यात्रियों नो मोबाइल चोर मुहम्मद नासिफ की काफी धुलाई की. ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचने पर आरोपी मुहम्मद नासिफ को न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी के हाथों सौंप दिया गया.
न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी थाना प्रभारी स्वपन सरकार ने बताया कि आरोपी मुहम्मद नासिफ को आज सिलीगुड़ी जिला अदालत में पेश किया गया. रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.