मिदनापुर : आईआईटी खडगपुर में केमिकल इंजीनियरिंग के एक एमटेक छात्र ने अपने हॉस्टल के कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली.खडगपुर के एसडीपीओ अजित सिंह यादव ने आज बताया कि चतुर्थ वर्ष का छात्र लोकेश कुमार गोयल (22)बीती रात राधाकृष्णन हॉल स्थित अपने कमरे में पंखे से लटका मिला.
उन्होंने बताया कि जब उसके दोस्त उसे रात के खाने के लिए बुलाने पहुंचे तो कमरे के अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इस पर उन्होंने इसकी जानकारी आईआईटी अधिकारियों को दी.लोकेश राजस्थान का रहने वाला था. उसके बिस्तर पर एक हस्तलिखित सुसाइड नोट मिला है. यह उसने अपनी मां के नाम लिखा है.