मोबाइल दुकान के मालिक गोपाल मंडल ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात करीब दस बजे दुकान बंद कर चला गया. बाद में पता चला की दुकान में डकैती हुई. डकैतों ने करीब एक लाख रुपये के मोबाइल की लूट की. इधर, जेवर दुकान के मालिक टुटूल स्वर्णकार ने बताया कि उनकी दुकान में दो लाख रुपयों के जेवरात की लूट हुई है. शोकेश तोड़ दिये गये हैं.
Advertisement
मालदा: आठ डकैतों का एक दल ग्रीन मार्केट पहुंचा, गार्ड के हाथ पैर बांधे, मोबाइल व जेवर दुकानों में डकैती
मालदा. कालियाचक-दो ब्लॉक के मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के ग्रीन मार्केट में शुक्रवार देर रात आठ हथियारबंद डकैतों के एक दल ने नाइटगार्ड को बांधकर मोबाइल और जेवर की दो दुकानों में लूटपाट की. यहां तक कि नाइटगार्ड की पिटाई कर दी. शनिवार तड़के स्थानीय लोगों ने दोनों दुकानों के शटर टूटे देखे. साथ ही दुकान […]
मालदा. कालियाचक-दो ब्लॉक के मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के ग्रीन मार्केट में शुक्रवार देर रात आठ हथियारबंद डकैतों के एक दल ने नाइटगार्ड को बांधकर मोबाइल और जेवर की दो दुकानों में लूटपाट की. यहां तक कि नाइटगार्ड की पिटाई कर दी. शनिवार तड़के स्थानीय लोगों ने दोनों दुकानों के शटर टूटे देखे. साथ ही दुकान के सामने नाइटगार्ड खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया गया. स्थानीय लोगों ने नाइट गार्ड को बांगीटोला स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया.
घटना जानकारी मिलने पर मोबाइल व जेवरात की दुकान मालिक पहुंचे. सूचना मिलने पर मोथाबाड़ी थाना की पुलिस घटना की जांच के लिए पहुंची. इस घटना को लेकर पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. घायल नाइट गार्ड नांटू मंडल ने बताया कि इन दो दुकानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उनपर थी. रात को करीब डेढ़ बजे सात से आठ डकैतों का एक दल चारचक्के की गाड़ी से दुकानों के पास पहुंचा. इसके बाद मशीनों से शटर को तोड़ने की कोशिश करने लगा. विरोध जताने पर इन डकैतों ने बंदूक की बट से उसकी पिटाई कर दी एवं कुरसी से उसे बांध दिया. करीब आधे घंटे तक लूटपाट के बाद डकैत फरार हो गये.
मोबाइल दुकान के मालिक गोपाल मंडल ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात करीब दस बजे दुकान बंद कर चला गया. बाद में पता चला की दुकान में डकैती हुई. डकैतों ने करीब एक लाख रुपये के मोबाइल की लूट की. इधर, जेवर दुकान के मालिक टुटूल स्वर्णकार ने बताया कि उनकी दुकान में दो लाख रुपयों के जेवरात की लूट हुई है. शोकेश तोड़ दिये गये हैं.
इस घटना को लेकर स्थानीय व्यवसायियों ने डकैतों को गिरफ्तार करने की मांग की. मालदा मर्चेंट चेंबर के अध्यक्ष जयंत कुंडू ने बताया कि दिन-ब-दिन व्यवसायियों पर हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. व्यवसायियों के घरों व दुकानों में डकैती की घटनाएं हो रही हैं. इसके पहले भी जिला पुलिस से व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की गयी थी. रात को पुलिस गश्त की भी गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. इस घटना से व्यवसायियों में दहशत छा गया है. व्यवसायियों ने जल्द से जल्द डकैतों की गिरफ्तारी की मांग की है, साथ ही गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है. जिले के पुलिस अधीक्षक दिलीप हाजरा ने बताया कि मोथाबाड़ी थाना की पुलिस घटनाओं की जांच शुरू की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement