कोलकाता: हावड़ा से तृणमूल उम्मीदवार प्रसून बनर्जी का बड़ी संख्या में पूर्व खिलाड़ियों ने समर्थन में किया है. इनमें पूर्व ओलंपियन गुरबख्श सिंह, पूर्व फुटबॉलर पीके बनर्जी, द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता टेनिस खिलाड़ी व कोच सैयद अख्तर अली, एथेलिट सोमा विश्वास आदि शामिल हैं. गौरतलब है कि तृणमूल उम्मीदवार स्वयं बड़े फुटबॉलर रहे हैं और एशियन गेम्स में तीन बार उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
शनिवार को प्रेस क्लब में प्रसून बनर्जी के समर्थन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उनके बड़े भाई व भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान पीके बनर्जी ने कहा कि खिलाड़ी मैदान में कभी पीठ नहीं दिखाता है. एक खिलाड़ी आखिरी सांस तक लड़ता है. प्रसून बनर्जी ने खेल के मैदान से लेकर सात महीने तक सांसद के रूप में जितना काम किया है. उम्मीद है कि हावड़ा की जनता फिर उन्हें आशीर्वाद देगी.
भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान गुरबख्श सिंह ने कहा कि राज्यसभा में तो कई खिलाड़ी हैं, पर पहली बार कोई फुटबॉलर लोकसभा में गया है. ऐसे लोगों की संसद में जरूरत है. सात महीने में इस शख्स ने जितना काम किया है, वह अन्य के लिए एक मिसाल है. द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता टेनिस खिलाड़ी सैयद अख्तर अली ने कहा कि प्रसून बनर्जी केवल बंगाल के ही नहीं, बल्कि देश के बड़े फुटबॉलरों में से एक हैं. सांसद के रूप में कम समय में काफी काम किया है. चूंकि वह एक खिलाड़ी हैं, इसलिए वह गलत कभी नहीं करेंगे. उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखा है.
शतरंज के खिलाड़ी ग्रांडमास्टर दिब्येंदु बरुआ ने कहा कि प्रसून बनर्जी ने एक खिलाड़ी के रूप में खेल जगत व राजनीति में जो मुकाम हासिल किया है, उसे देख कर एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें काफी गर्व महसूस हो रहा है. इस चुनाव में भी वह जरूर जीतेंगे.
एशियन गेम्स में पदक विजेता एथेलिट सोमा विश्वास ने कहा : मैंने प्रसून दा को खेलते हुए तो नहीं देखा है, पर सांसद के रूप में उनका काम देखा है. जिसे देख कर उन्हें यकीन है कि जनता दोबारा उन्हें कामयाब बनायेगी.
फुटबॉलर गौतम सरकार, मानस भट्टाचार्य, विदेश बोस, क्रॉम्प्टन दत्ता, समरेश चौधरी आदि ने भी प्रसून बनर्जी को कामयाब बनाने का आवेदन किया. इस मौके पर प्रसून बनर्जी ने कहा कि वह झूठे वादे नहीं करेंगे, पर इतना जरूर कहेंगे कि हावड़ा को वह एक शानदार शहर के रूप में परिवर्तित करेंगे.