सिलीगुड़ी. ईस्टर्न बाइपास इलाके में लंबे समय से हाकिमपाड़ा निवासी अमल कुमार राय लाइसेंस प्राप्त शराब की दुकान संचालित करते आ रहे थे. हालांकि हाल के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उन्हें वह दुकान बंद करनी पड़ी.
कानूनी पचड़े से बचने के लिए उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग से 500 मीटर की दूरी पर ईस्टर्न बाइपास से लगे चयनपाड़ा में नये सिरे से दुकान शुरू करनी चाही थी. मंगलवार को गणेश पूजा के जरिये दुकान का शुभारंभ होना था. लेकिन ऐन वक्त पर स्थानीय महिलाओं ने दुकान बंद करा दी.
स्थानीय महिलाओं का आरोप है कि इस इलाके में कोई शराब की दुकान खुलने नहीं दी जायेगी. भले ही वह लाइसेंसी दुकान हो. कारण कि इलाके में देसी शराब के कारोबार से यहां का माहौल दूषित हो रहा है. इससे स्थानीय निवासी परेशान हैं. शराब की दुकान दुकान खुलने से युवा वर्ग में नशे का रुझान बढ़ेगा. बहू-बेटियों का सड़क पर चलना दूभर हो जायेगा. छेड़खानी की घटनाएं बढ़ेंगी, इसीलिए किसी भी कीमत पर यह दुकान खुलने नहीं दी जायेगी. इस बारे में दुकान में कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि हम कुछ नहीं बता सकते, हम यहां केवल कर्मचारी हैं. आज दुकान खुलने की बात थी, लेकिन स्थानीय लोगों के बाधा देने से ऐसा नहीं हो सका. इसलिए दुकान को बंद कर देना पड़ा.