Advertisement
हुगली: अवैध पटाखा कारखाने में धमाका
हुगली : भद्रेश्वर थाना के तेलिनीपाड़ा में अवैध पटाखे के कारखाने में अचानक विस्फोट हो गया जिससे पूरा तेलिनीपाड़ा दहल उठा. घटना के बाद लोगों में भगदड़ मच गयी, लेकिन पुलिस प्रशासन व भद्रेश्वर नगरपालिका की सक्रियता से स्थिति को काबू में किया गया. इस धमाके से अवैध कारखाने के मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त […]
हुगली : भद्रेश्वर थाना के तेलिनीपाड़ा में अवैध पटाखे के कारखाने में अचानक विस्फोट हो गया जिससे पूरा तेलिनीपाड़ा दहल उठा. घटना के बाद लोगों में भगदड़ मच गयी, लेकिन पुलिस प्रशासन व भद्रेश्वर नगरपालिका की सक्रियता से स्थिति को काबू में किया गया. इस धमाके से अवैध कारखाने के मकान का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
घटना बुधवार शाम छह बजे के आसपास तेलिनीपाड़ा बीबी बाइ लेन में घटी. अवैध पटाखे के कारखाने को पुलिस ने सील कर दिया है तथा वहां आने-जाने पर रोक लगा दी गयी है. इस घटना में पड़ोस में रहनेवाली हसीना बीवी नामक एक वृद्धा घायल हो गयी. उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
घटना की खबर पाकर भद्रेश्वर नगरपालिका के चेयरमैन मनोज उपाध्याय मौके पर पहुंचे और उन्होंने दमकल विभाग के साथ-साथ भद्रेश्वर थाना के ओसी अनुद्युति मजुमदार तथा तेलिनीपाड़ा फाड़ी के जोनल प्रदीप कुमार को भी सूचित किया. घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंचे एक दमकल के इंजन की मदद से आग पर काबू पा लिया गया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement