लक्खीसराय से दबोचे गये तीन फर्जी बैंक अधिकारी
कोलकाता : लालबाजार के बैंक फ्रॉड की टीम ने बिहार के लक्खीसराय से तीन फर्जी बैंक अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों के नाम सुजीत कुमार (24) (दामोदरपुर, लक्खीसराय), श्रवण कुमार (25) (नयाबाजार, लक्खीसराय) और अरविंद कुमार (35) (नयाबाजार, लक्खीसराय) हैं. पुलिस के मुताबिक तीनों खुद को सरकारी बैंक के अधिकारी बताते थे.
इसके बाद महानगर में विभिन्न इलाकों के लोगों को फोन कर उनका एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का डर दिखा कर उनसे कार्ड की जानकारी ले लेते थे. इसके बाद मिनटों में ग्राहकों के बैंक अकाउंट को खाली कर देते थे. इस गिरोह के शिकार होकर सुशील चंद महतो (40) ने वाटगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा था कि कार्ड की पूरी जानकारी लेने के बाद उनके बैंक अकाउंट से 74 हजार 490 रुपए कुछ सेकेंड में निकाल लिये गये. पुलिस ने जांच शुरू कर बिहार के लक्खीसराय से तीनों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि ये ग्राहकों के अकाउंट से रुपये ई-वैलेट में मंगवा लेते थे. इसके बाद वैलेट से इन रुपयों को झारखंड के जामताड़ा में मौजूद मोबाइल रिचार्ज करनेवाली दुकानों में भेज देते थे. इसके बाद नगदी उन दुकानदारों से ले लेते थे. इसी तरह से ठगी का धंधा ये चला रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों ने और कितने लोगों को निशाना बनाया है. इस बारे में उनसे पूछताछ हो रही है.