आरोप है कि चिकित्सा के पहले जांच के लिए डॉक्टर संजीव चौधरी उसे अस्पताल के अंदर अपने चेंबर में ले गये. वहां दोपहर 2.45-3.20 तक शारीरिक परीक्षण के दौरान डॉक्टर ने उसके शरीर के कई हिस्सों पर वासना के इरादे हाथ फेरा. पहली बार उसने झटके से चिकित्सक का हाथ हटा दिया, लेकिन फिर से चिकित्सक ने इलाज के दौरान उसके शरीर के ऊपरी अंग पर भी हाथ फेरा. अंत में परेशान होकर शोर मचाते हुए युवती वहां से निकल गयी और घटना की इसकी शिकायत आनंदपुर थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
आरोपी चिकित्सक से इस मामले में पूछताछ हो रही है. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इस मामले में अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद भी ली जा रही है.