कोलकाता : बांग्लादेश के जियाउर रहमान, फिलीपीन्स के ओलिवर बारबोसा तथा भारत के अभिजीत कुंटे और विदित गुजराती ने समान 5-5 अंक के साथ आज यहां छठे कोलकाता ओपन शतरंज ओपन में संयुक्त बढत बनायी. पीएसपीबी का प्रतिनिधित्व कर रहे कुंटे ने लगातार तीसरा ड्रा खेला. उन्होंने पूर्व विश्व अंडर . 14 चैंपियन गुजराती के साथ अंक बांटे.
इस बीच दीपन चक्रवर्ती ने रुस के तीसरी वरीय कान्सटेनटाइन लांडा को अंक बांटने के लिये मजबूर किया. जियाउर रहमान ने उक्रेन के सर्जेई फेडोरचक को हराया. बारबोसा और जार्जिया के पेंटसुलाइया लेवान के बीच बाजी ड्रा रही.