अनुमान है कि डकैती के उदेश्य से ये लोग जमा हुये थे. उनके पास से कारतूस सहित एक पाइपगन जब्त की गयी. सभी को 14 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया. वहीं श्रीरामपुर के एसडीपीओ कामनाशीष सेन दिल्ली रोड के पास एक होटल में गुप्त सूचना पर छापामारी अभियान चलाया. उस होटल से काजी मल्लिक नामक एक कुख्यात बदमाश पकड़ा गया. वह अवैध हथियार खरीदने आया था. उसके पास से तीन कारतूस और एक पिस्तौल जब्त की गयी.
Advertisement
हुगली जिला पुलिस को भारी सफलता, दबोचे कई बदमाश
हुगली. जिला पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन के निर्देश पर हुगली में अपराध दमन के लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर इस अभियान में पुलिस को भारी सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तारकेश्वर थाना की पुलिस पियासारा घोषपुकुर इलाके के अहिल्या बाई रोड के किनारे से तीन समाजविरोधी […]
हुगली. जिला पुलिस अधीक्षक सुकेश जैन के निर्देश पर हुगली में अपराध दमन के लिए विशेष अभियान चलाये जा रहे हैं. बीते 24 घंटे के अंदर इस अभियान में पुलिस को भारी सफलता मिली है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तारकेश्वर थाना की पुलिस पियासारा घोषपुकुर इलाके के अहिल्या बाई रोड के किनारे से तीन समाजविरोधी को गिरफ्तार किया.
भद्रेश्वर थाना की पुलिस ने रविवार की रात गुप्त सूचना पर नवग्राम के आमबागान से चार बदमाशों को धर दबोचा . गिरफ्तार बदमाश के पास से एक पाइपगन व एक राउंड कारतूस जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम प्रसोनजीत दे, साबूर फूलमाली, सूर्य दास और सचिपति दत्त हैं. सभी कुख्यात अपराधी है. ये डकैती के लिए जमा हुए थे. चंदननगर की पुलिस ने कोलुपुकुर से 25 किलो गांजा के साथ हुगली के कुख्यात बदमाश काशीनाथ दे को गिरफ्तार किया. उस पर प्रमोटरों से वसूली करने का आरोप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement