हावड़ा. जिले से एक और फरजी डॉक्टर पकड़ा गया है. मरीज की शिकायत पर जेबीपुर थाना की पुलिस ने बड़गछिया से मोतियुर रहमान मल्लिक को गिरफ्तार कर लिया. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया. न्यायाधीश ने उसे सीआइडी के हवाले कर दिया है. जांच में आरोपी की मेडिकल डिग्री फरजी निकली. सीआइडी आरोपी से पूछताछ कर रही है.
मोतियुर मल्लिक अपनी परची में एमबीबीएस और महिला व शिशु रोग विशेषज्ञ लिखता था. पुलिस ने बताया कि हावड़ा के बड़गछिया एवं डोमजूर के अलावा हुगली के चंडीतल्ला में भी उसका चेंबर था. पुलिस ने उसके सभी चेंबर को सील कर दिया है. अब तक हावड़ा से तीन फरजी डॉक्टर गिरफ्तार किये जा चुके हैं.
जानकारी के अनुसार, जेबीपुर थाना अंतर्गत बड़गछिया में मोतियुर रहमान का चेंबर था. स्थानीय रवींद्रनाथ साधुखां को उस पर शक हुआ. सीने में दर्द का झूठा बहाना बनाकर रवींद्रनाथ उसके चेंबर पहुंचा. चेकअप के बाद मोतियुर ने कहा कि उसके सीने में पानी जम गया है. फौरन इंजेक्शन लेना होगा. रवींद्रनाथ ने पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉक्टर से मेडिकल डिग्री दिखाने को कहा. लेकिन उसके पास एमबीबीएस की कोई डिग्री नहीं थी. 1982 में उसने एक कॉलेज से आयुर्वेदिक डिग्री प्राप्त की है. उसके पास एलोपैथी मेडिसीन की कोई डिग्री नहीं है. इसके बावजूद वह महिला व शिशु रोग विशेषज्ञ होने का दावा करता था. स्थानीय लोगों के अनुसार, वह रुपये लेकर डेथ सर्टिफिकेट भी जारी करता था. उसके पास गये मरीजों को नर्सिंग होम में रेफर करता था. सीआइडी आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है. ज्ञात हो कि इसके पहले शुभेंदु भट्टाचार्य एवं रमा शंकर सिंह को पुलिस फरजी डॉक्टर के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है.