32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाहाबाद हाई कोर्ट और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नाम क्या जाएगा बदला ? राज्यसभा में उठाई मांग….

इलाहाबाद का नाम आधिकारिक तौर पर 2018 में ही प्रयागराज हो गया था लेकिन आज भी इलाहाबाद हाइकोर्ट और इलाहाबाद युनिवर्सिटी का नाम क्यों नहीं गया बदला.

इलाहाबाद हाई कोर्ट और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नाम बदलने की मांग राज्यसभा में उठाई गई है.आप सांसद अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि जब शहर का नाम प्रयागराज हो चुका है तो आखिर इन संस्थानों के नाम क्यों नहीं बदले जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि जब शहर का नाम प्रयागराज हो चुका है एवं अब इलाहाबाद को प्रयागराज नाम से दर्शाया जाता है तो आखिरकार अब इन संस्थानों के नाम भी बदले जाने चाहिए.उन्होंने संस्थानों एवं भवनों के ब्रिटिश काल में रखे गए नामों को बदलने की मांग की.

आम आदमी पार्टी (आप) के सदस्य अशोक कुमार मित्तल ने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि भारत ने 200 वर्षों तक अंग्रेजों के अत्याचार सहे.आजादी के 70 वर्षों के बाद भी कई हाई कोर्ट, सड़कों, अस्पतालों, विश्वविद्यालयों और अन्य ऐतिहासिक इमारतों के नाम अभी भी अंग्रेजों के नाम पर क्यों हैं.उन्होंने कहा कि सरकार ने इस दिशा में काफी कदम भी उठाए हैं. राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ करने, भारतीय दंड संहिता का नाम बदलकर भारतीय न्याय संहिता करने जैसे उदाहरण दिए.अशोक मित्तल ने कहा क्या यह पर्याप्त है? अशोक मित्तल ने कहा कि उन्हें इस महाकुंभ प्रयागराज घूमने का अवसर प्राप्त हुआ.

इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया गया परंतु इलाहाबाद विश्वविद्यालय और इलाहाबाद हाइकोर्ट का नाम और इलाहाबाद लोकसभा सीट आज भी इलाहाबाद के नाम से जानी जाती है.अशोक मित्तल ने कहा कि वह ब्रिटिश काल के नाम वाली इमारतों और संस्थानों के नाम बदलने के लिए राज्य सरकारों को भी पत्र लिखेंगे.
उन्होंने उन संस्थाओं की पहचान करने के लिए एक संसदीय समिति गठित करने का भी सुझाव दिया जिनके नाम अभी भी ब्रिटिश काल से ही चले आ रहे हैं.

1001082689
इलाहाबाद हाई कोर्ट और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का नाम क्या जाएगा बदला? राज्यसभा में उठाई मांग…. 2

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel