नोएडा :यूपी के नोएडा जिले के थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाली तीन साल की बच्ची के साथ एक व्यक्ति ने आज घर में घुसकर कथित रूप सेदुष्कर्म किया. थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि ईटा एक सेक्टर में रहने वाली महिला तीन बेटियों के साथ अपने मायके में रह रही है. आज दोपहर एक अज्ञात व्यक्ति उनके घर में घुस गया. उसने घर में घुसते ही प्रिया की दो बड़ी बेटियां जिनकी उम्र 6 व 7 वर्ष है उन्हें पकड़ने का प्रयास किया. मगर वह भाग गयी.
थाना प्रभारी ने बताया कि घर में उसकी 3 वर्षीय बच्ची अकेली रह गयी, जिसके साथ व्यक्ति ने दुष्कर्म किया. आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो वह भाग गया. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें…घर में घुसकर किशोरी से अश्लील हरकत कर रहा था कांस्टेबल, भीड़ के हत्थे चढ़ा, उसके बाद…