लाइव अपडेट
कानपुर में दो दिन बंद रहेंगे 12वीं के स्कूल
कानपुर में पारा आठ डिग्री पर पहुंच गया है. जिलाधिकारी ने 12वीं तक के स्कूलों को 2 दिन तक बंद करने के आदेश दिए हैं. आदेश का कड़ाई से हो पालन कराने के लिए मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है. स्कूल खोलने पर विधिक कार्रवाई होगी.
वाराणसी में चार दिन बंद रहेंगे स्कूल
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने एक आदेश जारी किया है. इस आदेश में कहा गया है कि तापमान में अत्यधिक गिरावट के कारण 23 और 24 दिसंबर को जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी के साथ ही सीबीएसई, आईसीएससी वाले स्कूल भी बंद रहेंगे. क्रिसमस के कारण 25 दिसंबर को स्कूल बंद रहेगा. रविवार के कारण 26 दिसंबर को भी स्कूल बंद रहेंगे.
शीतलहर की घोषणा अभी नहीं
मैदानी इलाकों में जब न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से कम पर पहुंच जाता है, तब शीत लहर घोषित की जाती है. इसके अलावा जब तापमान में दो डिग्री या उससे भी कम गिरावट दर्ज की जाती है, तब भीषण शीत लहर घोषित की जाती है.
शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट
लखनऊ मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी यूपी और पूर्वी के कुछ भाग में शीतलहर चल सकती है. मौसम विभाग ने शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग ने इस दौरान लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है.
12 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र, मेरठ, बागपत सहित 12 जिलों में मौसम विभाग ने शीतलहर की आशंका जताई गई है. विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. बता दें कि यूपी में लगातार मौसम में बदलाव देखा जा रहा है.
न्यू ईयर से पहले शीतलहरी का खतरा
यूपी में न्यू ईयर से पहले शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक पश्चिमी यूपी के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. वहीं मंगलवार सुबह मेरठ में न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया तो फैजाबाद में 4 डिग्री और झांसी में 4.7 डिग्री दर्ज किया गया है.
तापमान में कोई बदलाव नहीं- मौसम विभाग
मौसम विभाग केंद्र अमौसी के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को मौसम में कोई बड़ा परिवर्तन नहीं होगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ में तापमान स्थिर रहने वाला है. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को 5.4 डिग्री के करीब तापमान था.
बदला मौसम का मिजाज
उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. पिछले दो दिनों में लगातार तामपान में गिरावट दर्ज की जा रही है. लखनऊ में लगभग 6 डिग्री सेल्सियस तक पारे में गिरावट हुई है. वहीं धूप निकलने के बावजूद ठिठुरन से लोगों को राहत नहीं मिली है.