36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Exclusive: नेहा सिंह राठौर के गाने पर रवि किशन का पलटवार, बोले- विपक्ष आंख के आन्हर बा…

बीजेपी सांसद रवि किशन ने दिया है. रवि किशन ने उन्हीं के लय में पलटवार किया है. बीजेपी सांसद रवि किशन ने बताया है कि यूपी में सब बा. रवि किशन ने नेहा सिंह के गाने के लय में विपक्ष आंन्हर बताया है.

Neha Singh Rathore: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘यूपी में का बा सीजन- 2’ गाना गाकर बुरी तरह से फंस गयी है. कानपुर पुलिस ने नेहा सिंह राठौर को नोटिस थमाया है, जिसमें उनसे तीन दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है. वहीं अब इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. माले राज्य सचिव ने लोकगायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने की कड़ी निंदा की. वहीं नेहा सिंह राठौर के यूपी में का बा-2 का जवाब गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने दिया है. रवि किशन ने उन्हीं के लय में पलटवार किया है.

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा- यूपी में सब बा…

रवि किशन ने नेहा राठौर को जवाब देते हुए ट्वीट कर लिखा है कि यूपी में सब बा… ‘विपक्ष आंख के आन्हर बा, पलिहरे के बानर बा, यूपी देश के आस बा, विकास के प्रकाश बा, अब ध्यान से बजट सुनीं, आ योगी जी के नाम गुनीं, यूपी में सब बा…’ बीजेपी सांसद ने बताया कि यूपी में विकास की रौशनी है और यूपी देश की आस है, यूपी में सब कुछ है.

Also Read: ‘UP में का बा’ गाना गाकर बुरी तरह फंसी नेहा सिंह राठौर, यूपी पुलिस ने थमाया नोटिस, पूछे गये सात सवाल नेहा राठौर को इस बात पर मिला नोटिस

नेहा सिंह राठौर ने यूपी चुनाव के दौरान ‘यूपी में का बा’ गाना गाया, जिसमें बेरोजगारी और अपराध जैसे मुद्दों को उठाया था. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया था. पिछले दिनों यूपी में का बा सीजन 2 का गाना आया है. जिसमें उन्होंने कानपुर के मंड़ौली गांव में मां बेटी की मौत को लेकर सरकार और प्रशासन को घेरने की कोशिश की है. नेहा ने अपने भोजपुरी स्टाइल में बुलडोजर पर भी सवाल खड़े किए हैं.

माले राज्य सचिव ने की कड़ी निंदा

वहीं माले राज्य सचिव ने लोकगायिका नेहा राठौर को पुलिस द्वारा नोटिस जारी करने की कड़ी निंदा की. उन्होंने इसे अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला और संस्कृतिकर्मियों को चुप कराने व उन्हें सरकारी बनाने की कोशिश बताया. माले नेता ने नेहा को जारी पुलिस की नोटिस फौरन वापस लेने और उत्पीड़न पर लगाम देने की मांग की. बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने कानपुर देहात में अतिक्रमण-विरोधी अभियान के दौरान मां-बेटी के जिंदा जल जाने की घटना पर अपनी ताजा गीत से योगी सरकार की आलोचना की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें