लखनऊ : समाजवादी पार्टी के विधायक शिवपाल यादव सेक्युलर मोर्चे का गठन करेंगे. इस बात की जानकारी शुक्रवार को खुद शिवपाल यादव ने दी. उन्होंने कहा कि सेक्युलर मोर्चे का गठन किया जाएगा और मुलायम सिंह यादव इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. मुलायम सिंह यादव के बहनोई अजंट सिंह के घर आज हुई बैठक के दौरान शिवपाल ने घोषणा की कि वो सेक्युलर मोर्चे का गठन करेंगे जिसके राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे.
अपर्णा यादव के बाद अब योगी आदित्यनाथ से मिले शिवपाल यादव, राजनीतिक सरगर्मी तेज
गौर हो कि शिवपाल यादव ने विधानसभा चुनाव से पहले ही यह संकेत दे दिया था कि वह सपा से अलग होकर नई पार्टी का गठन करेंगे. हाल ही में शिवपाल यादव ने अपने भतीजे और सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि या तो अखिलेश यादव पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ें वरना पार्टी का टूटना तय है. शिवपाल यादव के इस बयान के बाद से ही राजनैतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे थे कि शिवपाल यादव जल्द ही अपनी पार्टी का ऐलान कर सकते हैं.
मुलायम सिंह ने विस चुनाव में हार का ठीकरा जनता और मीडिया के सिर फोडा
इसी बीच आज सेक्यूलर मोर्चा के निर्माण की बात करके शिवपाल यादव ने सभी को जवाब दे दिया है.
पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश कहा, आप जैसे लोगों की वजह से देश बरबाद हो रहा है
उल्लेखनीय है कि शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव का नाम लिए बिना उनको ‘शकुनी’ की संज्ञा दी थी. शिवपाल ने कहा था कि मैंने भले ही समाजवादी संविधान नहीं पढ़ा हो लेकिन इसके रचयिता को गीता पढ़ने की जरूरत है. उनका सीधा निशाना रामगोपाल यादव की ओर था.