28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP ELECTION: अमेठी ही नहीं, इन 14 सीटों पर भी कांग्रेस-सपा होंगी आमने-सामने

लखनऊ. उत्तरप्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस और सपा, दोनों ने अपने उम्मीदवार दिये हैं. अमेठी राहुल गांधी की संसदीय सीट है. यह गांधी परिवार एक तरह से ‘स्थायी घर’ रहा है. लिहाजा कांग्रेस यहां की विधानसभा सीट पर भी अपना दावा बरकरार कर रही है. यही हाल रायबरेली संसदीय क्षेत्र का भी है. अमेठी […]


लखनऊ.
उत्तरप्रदेश की अमेठी सीट पर कांग्रेस और सपा, दोनों ने अपने उम्मीदवार दिये हैं. अमेठी राहुल गांधी की संसदीय सीट है. यह गांधी परिवार एक तरह से ‘स्थायी घर’ रहा है. लिहाजा कांग्रेस यहां की विधानसभा सीट पर भी अपना दावा बरकरार कर रही है. यही हाल रायबरेली संसदीय क्षेत्र का भी है. अमेठी से कांग्रेस ने संजय सिंह की पत्नी अमिता सिंह को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि संजय सिंह की पहली पत्नी को भाजपा ने चुनाव मैदान में उतारा है और इस तरह संजय सिंह की वर्तमान एवं पूर्व पत्नियों के आमने-सामने होने से यहां का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प बन चुका है, लेकिन उससे भी ज्यादा दिलचस्प कांग्रेस और सपा के आमने-सामने होने को लेकर है. अमेठी विधानसभा सीट पिछले चुनाव में सपा के गायत्री प्रतापति जीते थे. अखिलेश सरकार में मंत्री बने थे और अखिलेश-मुलायम-शिवपाल की लड़ाई के मुख्य किरदार भी रहे. इस बार भी वह अमेठी से सपा के उम्मीदवार हैं. यानी कांग्रेस की अमिता सिंह और सपा के गायत्री प्रजापति एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे, वोट मांगेंगे और टकरायेंगे.

वैसे न तो सपा से गायत्री प्रतापति अकेले हैं, जो गंठबंधन के सहयोगी दल के उम्मीवार से टकरायेंगे और न उत्तरप्रदेश में अमेठी अकेली ऐसी विधानसभा सीट है, जहां कांग्रेस-सपा में दोस्ताना मुकाबला करना होगा. सपा के राम गोपाल भी हैं, जिन्हें जैदपुर सीट पर कांग्रेस के तरुण पुनिया से मुकाबला करना होगा.

दरअसल, तमाम बातचीत और माथापच्ची के बाद भी राज्य विधानसभा की 14 ऐसी सीटें हैं, जिन पर सपा और कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो सका. जानकार मानते हैं कि इसमें सपा कम, कांग्रेस ज्यादा आक्रामक रही है और उसी की जिद के आगे इन सीटों का बंटवारा नहीं हो सका. लिहाजा दोनों ने अपने उम्मीदवार दिये हैं.

इन सीटों पर होगा दोस्ताना मुकाबला :
विधानसभा सीट कांग्रेस प्रत्याशी सपा उम्मीदवार

अमेठी अमिता सिंह गायत्री प्रजापति
गौरीगंज मो. नईम राकेश प्रताप सिंह
सलोन सुरेश निर्मल आशा किशोर
सरेनी अशोक सिंह देवेंद्र प्रताप सिंह
बलदेव विनेश कुमार रणवीर
कोल विकेक बंसल शाज इसहाक
पुरकाजी दीपक कुमार उमा किरण
चांदपुर शेरबाज खान मोहम्मद अरशद
महाराजपुर राजाराम पाल अरुण तोमर
जैदपुर तरुण पुनिया राम गोपाल
गोविंदपुर अंबुज शुक्ला योगेंद्र कुमार कुशवाहा
कानपुर कैंट सोहेल अंसारी मोहम्मद रुमी
भोगनीपुर नीतम सचान योगेन्द्र सिंह
लखनऊ सेंट्रल मारुफ खान रविदास मेहरोत्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें