भदोही (उप्र) : नगर कोतवाली क्षेत्र के डुडवा धर्मपुरी इलाके में आज संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया, जिससे यहां तनाव व्याप्त हो गया.पुलिस ने बताया कि मूर्ति तोड़े जाने से नाराज भीड सडकों पर उतर आयी और यातायात जाम कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंच गये.
Advertisement
बाबासाहेब की मूर्ति तोड़ी, इलाके में तनाव
भदोही (उप्र) : नगर कोतवाली क्षेत्र के डुडवा धर्मपुरी इलाके में आज संविधान निर्माता बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया, जिससे यहां तनाव व्याप्त हो गया.पुलिस ने बताया कि मूर्ति तोड़े जाने से नाराज भीड सडकों पर उतर आयी और यातायात जाम कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस और […]
पुलिस के मुताबिक लगभग डेढ घंटे चला जाम अधिकारियों ने जनता को समझा बुझाकर खुलवाया. क्षेत्राधिकारी परमहंस मिश्र ने बताया कि चार फीट ऊंची मूर्ति का सिर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थर से तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कडी कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement