बहराइच : भारत-नेपाल सीमा पर तस्करों की चांदी है. लगातार सीमावर्ती इलाके से नशे की सामग्री तस्करी कर भारत में लायी जा रही है. इसी क्रम में सशस्त्र सीमा ने भारत-नेपाल सीमा से उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से एक शख्स को एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. एसएसबी उससे पूछताछ करने में जुटी हुई है. गौरतलब हो कि इससे पहले भी भारत-नेपाल सीमा से करोड़ों रुपये मूल्य कीहेरोइन बरामद हो चुकी है. हाल के दिनों में नोटबंदी होने के बाद भारत नेपाल सीमा से भारी मात्रा में पकड़ी गयीहेरोइन की यह पहली खेप बतायी जा रही है. पुलिस के अलावा एसएसबी की टीम गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने में जुटी है. विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है.
Man arrested with heroin worth Rs 1 crore in Bahraich by Sashastra Seema Bal near India-Nepal border
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 29, 2016