लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य की पुलिस व्यवस्था में बदलाव करते हुए आज 15 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पुलिस महानिरीक्षक, दूरसंचार के पद पर हाल में स्थानान्तरित की गयीं पद्मजा चौहान का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें पुलिस महानिरीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन के पद पर बरकरार रखा गया है. रायबरेली स्थित 25वीं वाहिनी पीएसी के सेना नायक संतोष कुमार सिंह को अमेठी का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वह सभाराज का स्थान लेंगे जिन्हें सीबीसीआईडी लखनऊ में पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.
कौन कहां गया ?
यातायात निदेशालय निदेशालय में स्थानांतरित किये गये पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरी को कानपुर नगर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. वह एच. एन. सिंह का स्थान लेंगे जिन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है. ग्यारहवीं वाहिनी पीएसी सीतापुर के सेनानायक हरीश चन्द्र को संतकबीर नगर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है. 20वीं वाहिनी पीएसी आजमगढ के सेनानायक विक्रमादित्य सचान को चंदौली के पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त किया गया है. संतकबीर नगर के पुलिस अधीक्षक पद पर स्थानांतरित किये गये हेमन्त कुटियाल का तबादला निरस्त करके उन्हें 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर का सेनानायक बनाया गया है. चंदौली के पुलिस अधीक्षक राठौर किरीट को पुलिस अधीक्षक, तकनीकी सेवाएं लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गयी है.
कईयों का तबादला हुआ रद्द
पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय अभिसूचना: के पद पर स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक रिषि नारायण शर्मा का तबादला निरस्त करके उन्हें पुलिस अधीक्षक, कार्मिक: पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में तैनात किया गया है. बांदा के पुलिस अधीक्षक पद से स्थानांतरित किये गये राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय का तबादला रद्द करते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक, सहकारिता: लखनऊ के पद पर नई तैनाती दी गयी है. भदोही के पुलिस अधीक्षक पद से स्थानांतरित किये गये अरविन्द भूषण पाण्डेय का तबादला निरस्त करके उन्हें 25वीं वाहिनी पीएसी रायबरेली का सेनानायक नियुक्त किया गया है.
सरकार ने लिया फैसला
पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ से संबद्ध सत्येन्द्र कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक :लोक शिकायत: के पद पर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय लखनऊ में नई तैनाती दी गयी है. गोण्डा स्थित 30वीं वाहिनी पीएसी के पद पर हाल में स्थानांतरित किये गये महेन्द्र पाल सिंह का तबादला रद्द करते हुए उन्हें 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर के पद पर बरकरार रखा गया है. सैंतीसवीं वाहिनी पीएसी कानपुर के पद पर स्थानांतरित अशोक कुमार त्रिपाठी का तबादला निरस्त करते हुए उन्हें 30वीं वाहिनी पीएसी गोण्डा का सेनानायक बनाया गया है.