27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब वरुण गांधी को आयी पंडित नेहरू की याद

लखनऊ : भाजपा नेता और संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी कल एक यूथ कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्हें अपनी विरासत की याद आ गयी और उन्होंने अपने संबोधन में पंडित नेहरु का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि पंडित नेहरु एशो आराम की जिंदगी जीते हुए प्रधानमंत्री […]

लखनऊ : भाजपा नेता और संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी कल एक यूथ कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्हें अपनी विरासत की याद आ गयी और उन्होंने अपने संबोधन में पंडित नेहरु का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि पंडित नेहरु एशो आराम की जिंदगी जीते हुए प्रधानमंत्री बने, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी के साढ़े 15 साल जेल में बिताये. यह समय काफी महत्वपूर्ण थे, जब उन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझसे कहे कि तुम्हें बड़ा पद दूंगा तुम 15 साल जेल में रहो, तो मैं उनसे कहूंगा कि मुझे माफ करो.

वरुण गांधी ने कॉन्क्लेव में कहा कि मेरे कहने का आशय यह है कि हम युवाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें जो आजादी मिली है, वह कई लोगों के त्याग, बलिदान और समर्पण के कारण बनी है. हमें उसे नष्ट नहीं करना चाहिए.

गौरतलब है कि वरुण गांधी संजय गांधी और मेनका गांधी के एकमात्र पुत्र हैं और गांधी-नेहरु परिवार से आते हैं. लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण वरुण गांधी को वह विरासत राजनीति में नहीं मिली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें