लखनऊ : भाजपा नेता और संजय गांधी के बेटे वरुण गांधी कल एक यूथ कॉन्क्लेव को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्हें अपनी विरासत की याद आ गयी और उन्होंने अपने संबोधन में पंडित नेहरु का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि पंडित नेहरु एशो आराम की जिंदगी जीते हुए प्रधानमंत्री बने, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपनी जिंदगी के साढ़े 15 साल जेल में बिताये. यह समय काफी महत्वपूर्ण थे, जब उन्होंने अपने देश के लिए कुर्बानी दी. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझसे कहे कि तुम्हें बड़ा पद दूंगा तुम 15 साल जेल में रहो, तो मैं उनसे कहूंगा कि मुझे माफ करो.
Do you know Pandit Nehru ji spent 15 & half years in jail? That amount of time can break a man: Varun Gandhi (BJP)
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2016
Point is youth should understand that a man sacrificed a lot, his family & bearing pain got us freedom. We shouldnt waste it: Varun Gandhi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2016
#WATCH Varun Gandhi (BJP) talks about Pandit Jawaharlal Nehru at Lucknow Youth Conclave (UP) pic.twitter.com/mtKCxXZWFj
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 2, 2016
वरुण गांधी ने कॉन्क्लेव में कहा कि मेरे कहने का आशय यह है कि हम युवाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें जो आजादी मिली है, वह कई लोगों के त्याग, बलिदान और समर्पण के कारण बनी है. हमें उसे नष्ट नहीं करना चाहिए.
गौरतलब है कि वरुण गांधी संजय गांधी और मेनका गांधी के एकमात्र पुत्र हैं और गांधी-नेहरु परिवार से आते हैं. लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण वरुण गांधी को वह विरासत राजनीति में नहीं मिली है.