लखनऊ : कल शाम उत्तर प्रदेश एटीएस और राजस्थान सीआईडी ने संयुक्त आपरेशन चलाकर आईएसआई के एक एजेंट जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया. जमालुद्दीन मूलत: गाजीपुर का रहने वाला है. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां उससे अभी पूछताछ कर रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले राजस्थान पुलिस ने गोवर्धन नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिसकी निशानदेही पर कल जमालुद्दीन की गिरफ्तारी हुई. गोवर्धन भारतीय सेना की गुप्त जानकारी आईएसआई को उपलब्ध कराता था. वहीं जमालुद्दीन पर यह आरोप है कि वह आईएसआई के सदस्यों को भारत में पैसे उपलब्ध कराता था. उसे यह पैसा यूएई के रास्ते मिलता था.
पुलिस अभी उससे पूछताछ कर रही है और उम्मीद है कि उससे काफी अहम जानकारियां मिलेंगी. संभव है कि उसकी निशानदेही पर अभी और गिरफ्तारियां भी हों.