लखनऊ: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में अवैध रुप से रह रहे एक नाबालिग पाकिस्तानी नागरिक को आज गिरफ्तार कर लिया गया.पुलिस महानिरीक्षक (अपराध) आशीष गुप्ता ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शाहजहांपुर के सिधौली थाना क्षेत्र के हरिवल्लभपुर गांव में अवैध रुप से रह रहे लाहौर के निवासी इमरान :17: को गिरफ्तार किया गया है.
गुप्ता के मुताबिक इमरान ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वह एक साल पहले अपने भाई के साथ अटारी सीमा के रास्ते ट्रेन से भारत आया था. वह जालंधर में रुका था और दिहाड़ी मजदूरी कर रहा था. उन्होंने बताया कि इमरान का कहना है कि वह 15 दिन पहले शाहजहांपुर आया था और वहां भी मजदूरी करता था.