लखनऊ / शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानवता शर्मशार हुई है. संवेदना का गला घोटा गया है. हैवानियत दबंगों के सर पर चढ़कर नाची है. जी हां, शाहजहांपुर में दबंगों द्वारा एक महिला को निर्वस्त्र कर पिटने का मामला सामने आया है. दबंगों की दबंगई यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने उक्त महिला को दौड़ा-दौड़ा कर पिटा है. मामला सामने आने के बाद जैसा कि होता है पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक घटना शाहजहांपुर के खुटार थाना की है. जहां गांधी नगर इलाके में रहने वाली एक विधवा महिला अपने पति की मौत के बाद बच्चों के साथ रहती है. महिला के पड़ोस में रोजाना असमाजिक तत्व हल्ला-हंगामा करते हैं. महिला ने इस बात से आजिज आकर इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस प्रशासन से कर दी.
उसके बाद गुस्साए दबंगों ने महिला को घर से खींचकर उसे मारा पिटा और सरेआम पूरी गली में निर्वस्त्र कर घुमाया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस की माने तो मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.