लखनऊ : योगी आदित्यनाथ की सरकार में यूपीवासी दहशत में हैं, अभी विवेक तिवारी की हत्या को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि कल रात थाना ठाकुरगंज इलाके में दो भाइयों की पिटाई के बाद उन्हें गोली मार दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गये. घटना की […]
लखनऊ : योगी आदित्यनाथ की सरकार में यूपीवासी दहशत में हैं, अभी विवेक तिवारी की हत्या को लोग भूल भी नहीं पाये थे कि कल रात थाना ठाकुरगंज इलाके में दो भाइयों की पिटाई के बाद उन्हें गोली मार दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गये.
घटना की सूचना मिलते ही वहां पुलिस पहुंची. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि यह घटना आपसी रंजिश में हुई है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार मारे गये दोनों लड़के इमरान और अरमान दोनों ओला कैब चलाते थे रात को दोनों गाड़ी से पेट्रोल भराने जा रहे थे.
उसी वक्त कुछ लोगों ने उनपर हमला बोल दिया और उनकी खूब पिटाई और उसके बाद उन्हें गोली मार दी. इस घटना में चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है जबकि साहिल नाम के युवक की गिरफ्तारी हुई है.