31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर : जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या 13 हुई, पुलिस को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की तलाश

लखनऊ : कानपुर नगर और कानपुर देहात में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 13 हो गयी. इस मामले में अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें समाजवादी पार्टी के एक नेता के दो रिश्तेदार भी शामिल है. पुलिस समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की भी तलाश कर रही […]

लखनऊ : कानपुर नगर और कानपुर देहात में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या आज बढ़कर 13 हो गयी. इस मामले में अभी तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें समाजवादी पार्टी के एक नेता के दो रिश्तेदार भी शामिल है. पुलिस समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक की भी तलाश कर रही है. शराब बेचने वाले विक्रेता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. एडीजी पुलिस कानपुर मंडल अविनाश चंद्र ने बताया कि जहरीली शराब पीने से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर अब 13 हो गया है.

इनमें, कानपुर नगर जिले में सात लोगों की मौत हुई है जबकि कानपुर देहात जिले में छह लोगों की मौत हुई है. गौरतलब है कि कल तक मृतकों की संख्या 10 थी लेकिन अस्पताल में भर्ती तीन और लोगों की आज मौत हो गयी है. एडीजी चंद्र ने बताया कि कानपुर देहात से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामस्वरूप गौड़ के दो नाती विनय और नीरज को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि पूर्व विधायक की तलाश जारी है. इस मामले में अब तक कुल आठ लोग गिरफ्तार किये गये हैं.

इनमें, शराब विक्रेता श्याम बालक भी शामिल है. अभी और लोगों की तलाश जारी है. उन्होंने बताया कि मरने वालों में राजेंद्र कुमार (48) ,रत्नेश शुक्ला (45), जगजीवन राम (62), उमेश (50), उमेश यादव (28), भोले (28) तथा रामकरन (35) कानपुर नगर के संचेडी थाना क्षेत्र के हैं जबकि श्यामू (40), महेंद्र कुशवाहा (38), हरी मिश्रा (50), नरेंद्र सिंह (38), पंकज गौतम (30) तथा महेश कठेरिया (35) कानपुर देहात के रूरा के मड़ौली गांव के हैं. इन दोनों घटनाओं के मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये हैं. दोनों जिलों में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. राज्य सरकार ने कल ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और गंभीर रूप से बीमार लोगों के लिए पचास-पचास हजार रूपये देने का ऐलान कर दिया था.

इधर आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गठित चिकित्सकों के एक उच्च स्तरीय दल को वहां भेजा गया है. मंत्रालय ने नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) के निदेशक के नेतृत्व में एक मल्टी डिसिप्लीनरी टीम का गठन किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया , ‘स्वास्थ्य मंत्रालय ने चिकित्सकों के एक उच्च स्तरीय दल के गठन का निर्देश दिया है और चुनी हुई टीम केरल पहुंच गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें