उन्नाव : उन्नाव रेपकेस के मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी हुई. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुझे देश की न्यायपालिका पर भरोसा है.
उन्नाव रेप केस की जांच अब सीबीआई कर रही है और आज पीड़िता को दुबारा मेडिकल जांच के लिए लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल बुलाया गया है. पीड़िता अपने परिजनों के साथ यहां पहुंच गयी है.
Family of #UnnaoRapeVictim arrives at Ram Manohar Lohia Hospital in Lucknow pic.twitter.com/wR7goZMjod
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 14, 2018
आज महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मेनका गांधी ने कहा कि हम पोक्सो एक्ट में संशोधन पर विचार कर रहे हैं. इसके तहत हम रेप के लिए मृत्युदंड की व्यवस्था करेंगे ताकि लोगों में कानून का भय पैदा हो और लोग बच्चों के साथ कुछ भी बुरा करने से पहले सोचें.
We've been thinking of amendments to POCSO Act (Protection of Children from Sexual Offences) to bring death penalty for rape or provision that instills fear in people so that they refrain from doing anything wrong with children: Maneka Gandhi,Women & Child Development Minister pic.twitter.com/uL7aFdhUIX
— ANI (@ANI) April 14, 2018