13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarnagar Election results 2022: मुजफ्फरनगर की 6 सीट पर हर दल ने जताया है अधिकार, जानें वोट के रूझान

मुजफ्फरनगर की 6 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि लखनऊ की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा.

Muzaffarnagar Election results 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे घोषित होने शुरू हो गए हैं. इसी सिलसिले में मुजफ्फरनगर की 6 सीटों का भी ब्यौरा आने लगा है. सुबह 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा. इसके बाद ही ये सुनिश्चित होगा कि लखनऊ की सभी सीटों पर किस पार्टी का दबदबा रहेगा.

  • बुढ़ाना

  • चरथावल

  • पुरकाजी

  • मुजफ्फरनगर

  • खतौली

  • मीरापुर

बुढ़ाना विधानसभा सीट

  • भाजपा- उमेश मलिक

  • सपा- राजपाल बालियान (RLD)

  • बसपा- हाजी मोहम्मद अनीश

  • कांग्रेस- देवेंद्र कश्यप

  • मतदान प्रतिशत- 67.73%

चरथावल विधानसभा सीट

  • भाजपा- सपना कश्यप

  • सपा- पंकज मलिक (SP)

  • बसपा- सलमान सईद

  • कांग्रेस- यासमीन राणा

  • मतदान प्रतिशत- 67.05%

पुरकाजी विधानसभा सीट

  • भाजपा- प्रमोद उटवाल

  • सपा- अनिल कुमार (RLD)

  • बसपा- सुरेंद्र पाल सिंह

  • कांग्रेस- दीपक कुमार

  • मतदान प्रतिशत- 65.20%

मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट

  • भाजपा- कपिदेव अग्रवाल

  • सपा- अजय (RLD)

  • बसपा- पुष्पाकर पाल

  • कांग्रेस- सुबोध शर्मा

  • मतदान प्रतिशत- 62.59%

खतौली विधानसभा सीट

  • भाजपा- विक्रम सैनी

  • सपा- राजपाल सिंह सैनी (RLD)

  • बसपा- माजिद सिद्दीकी

  • कांग्रेस- करतार सिंह भड़ाना

  • मतदान प्रतिशत- 69.65%

मीरापुर विधानसभा सीट

  • भाजपा- प्रशांत गुर्जर

  • सपा- चंदन चौहान (RLD)

  • बसपा- मोहम्मद शालिम

  • कांग्रेस- मौलाना जमील कासमी

  • मतदान प्रतिशत- 68.65%

जानिए 2017 में मुजफ्फरनगर की किस विधानसभा सीट पर किस पार्टी का था दबदबा…

  • पश्चिमी यूपी के इस महत्वपूर्ण जिले में पांच विधानसभा सीटें हैं. 2017 में सभी सीटों पर भाजपा की जीत हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें