14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: 2017 का वोट इतिहास, जहां ज्यादा वोट पड़े वहां क्या था जातीय समीकरण, पढ़ें रिपोर्ट

यूपी चुनाव वोट इतिहास: सीतापुर जिले की महमूदाबाद विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक कुल 72.41 प्रतिशत वोट पड़े. आइए एक नजर डालते हैं, चौथे चरण की उस विधानसभा सीट के जातीय समीकरण पर जहां 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.

UP Election Voting History: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीन चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है, जबकि चौथे चरण के लिए 23 फरवरी यानी आज मतदान हो रहा है. राज्य के 9 जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को मतदान (Voting) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इस चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर में मतदान हो रहा है. आइए एक नजर डालते हैं, तीसरे चरण की उस विधानसभा सीट के जातीय समीकरण पर जहां 2017 में सबसे ज्यादा वोट पड़े थे.

2017 में महमूदाबाद सीट पर पड़े सबसे ज्यादा वोट 

सीतापुर जिले की महमूदाबाद विधानसभा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक कुल 72.41 प्रतिशत वोट पड़े. महमूदाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधान सभा, भारत के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. 1961 में परिसीमन आदेश पारित होने के बाद इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1962 में हुआ था. साल 2008 में संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन आदेश पारित होने के बाद, निर्वाचन क्षेत्र को पहचान संख्या 151 सौंपी गई थी.

राजनीतिक इतिहास
यूपी चुनाव 2022

साल 2017 में महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 290920 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 210660 थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह वर्मा इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 81469 वोट मिले. भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार आशा मौर्य कुल 79563 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वह 1906 मतों से हार गईं. वर्ष 2012 में महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुल 263909 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 185820 थी. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह वर्मा इस सीट से जीते और विधायक बने. उन्हें कुल 86580 वोट मिले. बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार अहमद अंसारी कुल 66991 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. वह 19589 मतों से हार गए.

यूपी चुनाव में मतदाताओं की संख्या

कुल मतदाता (2012)– 226094

पुरुष- 122004

महिला- 104090

जातीय समीकरण

महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में कुर्मी जाति के मतदाता सबसे अधिक हैं. इसके बाद मुस्लिम समुदाय की संख्या अधिक है. वहीं दलित और अन्य जातियां भी यहां निर्णायक भूमिका हैं.

यूपी चुनाव 2022: चौथे चरण में 624 उम्मीदवार मैदान में

विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में आगामी 23 फरवरी यानी आज पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर जिलों की कुल 59 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है इस चरण में कुल 624 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Also Read: UP Election 2022: EVM से जुड़ी इन बातों को जानते हैं आप? एक क्लिक में मिलेगा हर सवाल का जवाब
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022: 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान

चौथे चरण में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 16 सीटों सहित 59 सीटों पर 23 फरवरी को मतदान होना है. इनमें- पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर (सु), बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकरननाथ, श्रीनगर (सु), धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (सु), मोहम्मदी, महोली, सीतापुर, हरगांव (सु), लहरपुर, बिसवां, सेवता, महमूदाबाद, सिधौली (सु), मश्रिखि (सु), सवायजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ (सु), सांडी (सु), बिलग्राम-मल्लांवा, बालामऊ (सु), संडीला, बांगरमऊ, सफीपुर (सु), मोहान (सु), उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा, मलीहाबाद (सु), बक्शी का तालाब, सरोजनीनगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ मध्य, लखनऊ कैंट, मोहनलालगंज (सु), बछरांवा (सु), हरचंदपुर, रायबरेली, सरेनी, ऊंचाहार, तिंदवारी, बबेरू, नरैनी (सु), बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुर, अयाहशाह, हुसैनगंज व खागा (सु) सीट शामिल है

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP election News) की ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज, ब्रेकिंग न्यूज और पीलीभीत (Pilibhit News), लखीमपुर खीरी (Lakhimpur News), सीतापुर (Sitapur News), हरदोई (Hardoi News), उन्नाव (Unnao News), लखनऊ (Lucknow News), रायबरेली (Raibareli), बांदा (Banda News), फतेहपुर (Fatehpur News) में हो रहे मतदान की हर जानकारी के लिए prabhatkhabar.com लॉगइन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें