25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: फूलपुर पवाई विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

यूपी में आज सातवें चरण का मतदान हुआ. आजमगढ़ जिले में आने वाले फूलपुर पवाई विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. आजमगढ़ जिले में शाम 5 बजे तक 52.34 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें चरण का मतदान हुआ. आजमगढ़ जिले में आने वाले फूलपुर पवाई विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. आजमगढ़ जिले में शाम 5 बजे तक 52.34 प्रतिशत मतदान हुआ.

आजमगढ़ जिले का फूलपुर पवाई विधानसभा सीट काफी अहम माना जाता है. इस विधानसभा क्षेत्र के किसान बड़े पैमाने पर लाल सोना (लाल मिर्च) की खेती करते हैं. यहां से लाल मिर्च का अन्य राज्यों में निर्यात भी किया जाता है. फूलपुर पवाई क्षेत्र के लगभग 2,000 हेक्टेयर में किसान लाल मिर्च की खेती करते हैं. क्षेत्र के किसान लाल मिर्च की खेती से आर्थिक स्थिति मजबूत करते हैं.

फूलपुर पवाई का सियासी इतिहास

  • 1977- पदमाकर- जेएनपी

  • 1980- अब्दुल कलाब- कांग्रेस

  • 1985- रमाकांत- आईसीजे

  • 1989, 1991, 1993- रमाकांत- बसपा, सजपा, सपा

  • 1996, 2002- रामनरेश- कांग्रेस

  • 2007- अरुण कांत- सपा

  • 2012- श्याम बहादुर- सपा

  • 2017- अरुण कांत- भाजपा

फूलपुर पवाई सीट से मौजूदा विधायक

2017 में बीजेपी के अरुण कुमार यादव चुनाव जीतकर विधायक बने थे.

फूलपुर पवाई का जातिगत समीकरण

  • यादव- 58 हजार

  • अनुसूचित जातियां- 43 हजार

  • मुस्लिम- 42 हजार

  • ब्राह्मण- 15 हजार

  • क्षत्रिय- 16 हजार

फूलपुर पवाई सीट पर मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,06,777

  • पुरुष- 1,67,846

  • महिला- 1,38,925

  • थर्ड जेंडर- 6

फूलपुर पवाई की जनता के मुद्दे

  • लाल मिर्च की खेती से जुड़े किसानों को मदद चाहिए.

  • युवाओं को विधानसभा क्षेत्र में रोजगार चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें