15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UP Board Result 2022: बोर्ड रिजल्ट से पहले UPMSP ने छात्रों के लिए जारी किया अलर्ट, जानें लेटेस्ट अपडेट

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के बोर्ड रिजल्ट का जल्द इंतजार खत्म होने वाला है. बोर्ड किसी भी वक्त हाईस्कूल और इंटरमीडिए का परिणाम जारी कर सकता है, लेकिन इससे पहले यूपीएमएसपी ने छात्रों और अभिभावकों को नोटिस जारी कर अलर्ट किया है.

UPMSP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा देने के बाद छात्रों को अब सिर्फ रिजल्ट का इंतजार है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने भी रिजल्ट जारी करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बोर्ड किसी भी वक्त हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर सकता है. रिजल्ट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर जारी किया जाएगा, लेकिन इससे पहले यूपीएमएसपी ने छात्रों और अभिभावकों को नोटिस जारी कर अलर्ट किया है.

यूपी बोर्ड ने छात्रों और अभिभावकों के लिए जारी किया अलर्ट

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने नोटिस जारी कर कहा कि, सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में सम्मिलित हुए छात्र/छात्राओं के अंक बढ़ाने और उन्हें फेल से पास कराने के लिए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को फोन कर अनावश्यक प्रलोभन दिया जा रहा है. ऐसे में परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि ऐसे अराजकतत्वों को प्रलोभन में न आएं और इसकी सूचना तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को दें.

47 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Result 2022) का परिणाम देखने के लिए वेबसाइटों की लिस्ट अभी से देख लें, ताकि रिजल्ट के समय बिना किसी देरी के परिणाम चेक कर सकें. अक्सर देखा गया है कि, रिजल्ट जारी होने के बाद एक ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने से वेबसाइट स्लो हो जाती है या फिर सर्वर डाउन हो जाता है. इस तरह की समस्या से बचने के लिए नीचे दी गई वेबसाइटों की लिस्ट नोट कर लें.

इन वेबसाइटों पर जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट

  • upresults.nic.in

  • upmsp.edu.in

  • upmspresults.up.nic.in

  • results.nic.in

कैसे डाउनलोड करें यूपी बोर्ड रिजल्ट

  • स्टेप- 1: सबसे पहले यूपी बोर्ड (UP Board Result 2022) की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप- 2: होमपेज पर, ‘यूपी बोर्ड क्लास 10th या यूपी बोर्ड क्लास 12th परिणाम 2022’ का लिंक दिखाई देखा, जहां आपको क्लिक करना होगा (लिंक एक्टिव होने के बाद)

  • स्टेप- 3: अपना यूपी बोर्ड रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी दर्ज करें.

  • स्टेप- 4: सबमिट पर क्लिक करें

  • स्टेप- 5: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का परिणाम स्क्रीन पर शो हो जाएगा.

  • स्टेप- 6: अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर लें या लेपटॉप/कंप्यूटर पर सेव कर लें.

Posted by: Sohit kumar

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel