25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

UP Breaking News Live: उन्‍नाव में नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम

UP Breaking News Live: भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजनीति, शिक्षा, धर्म और क्राइम से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर के साथ. यहां आपको आपके प्रदेश यूपी से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी...

लाइव अपडेट

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई

सोनभद्र ,छत्तीसगढ़ व झारखंड की कोयला खदानों के आस-पास कोयला डिपो बनाकर तस्करी व कालाबाजारी करने वालों पर यूपी पुलिस का शिकंजा कसा है. यूपी एसटीएफ ने झारखंड के गढ़वा जिले के गैंग सरगना धनंजय सिंह समेत 15 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में झारखंड के गढ़वा जिले के 2, वाराणसी से 1, मिर्जापुर से 7 सोनभद्र से 3, गाजीपुर के 2 लोग शामिल है. यूपी एसटीएफ ने मिर्जापुर के अदलाहट इलाके से किया कोयला तस्करों को गिरफ्तार किया है.

उन्‍नाव में नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत

उन्‍नाव में गंगा नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत हो गई. सूचना मिलते ही राहत कार्य चलाया गया. मगर क‍िसी की जान नहीं बचाई जा सकी. घटना की सूचना मिलते ही पर‍िवार में कोहराम मच गया.

कानपुर एयरपोर्ट की न्यू टर्मिनल बिल्डिंग की आधी से अधि‍क दीवार गिरी

कानपुर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है. निर्माण निगम कि लापरवाही एयरपोर्ट की निर्माणाधीन न्यू टर्मिनल बिल्डिंग की आधी से अधि‍क दीवार गिर गई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निर्माण निगम को पेनल्टी की नोटिस भेजा है. लखनऊ के छोटे-छोटे अनुभवहीन ठेकेदारों को ठेका बांटा गया था. जल्दबाजी में घटिया निर्माण सामग्री से कार्य किया गया था. आरोप है क‍ि KD Devcon लखनऊ की कम्पनी कार्य को मानकों के विपरीत परिस्थितियों में कर रही थी. जिला प्रशासन ने पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही है.

1 करोड़ की रंगदारी मांगने पर पूर्व MLA विजय मिश्रा की बेटी पर FIR

एक करोड़ की रंगदारी मांगने पर पूर्व विधायक विजय मिश्रा की बेटी पर मुकदमा दर्ज. सीमा मिश्रा के खिलाफ जार्जटाउन थाने में केस दर्ज क‍िया गया है. विजय मिश्रा की बेटी समेत 3 पर मुकदमा दर्ज किया गया है. कारोबारी रामाश्रय से मांगी गई थी रंगदारी. 22 अप्रैल 2022 को कारोबारी को धमकाया गया था.

10 वकीलों की टीम भी सर्वे में शामिल होने पहुंची

4 बजे से शुरू होने वाले सर्वे में शामिल होने के लिए 10 वकीलों की टीम भी ज्ञानवापी मस्‍जि‍द पहुंचे हुए हैं. वहीं, नमाज पढ़ने आए लोग कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे को लेकर विरोध जताते हुए नारेबाजी कर रहे हैं. इस बीच पुलिस की मुस्‍तैदी देखी जा रही है. माहौल में तनाव देखा जा रहा है.

पुल‍िस भीड़ को हटाने के लिए कर रही मशक्‍कत

ज्ञानवापी मस्‍जिद पर‍िसर में सर्वे का कार्य करने के लिए एडीएम सिटी पहुंच चुके हैं. इस बीच सर्वे का विरोध कर रहे एक पक्ष लोग नारेबाजी करने लगे. पुलिस ने माहौल के तनाव को सुधारते हुए भीड़ को हटाने की कोश‍िश की.

ज्ञानवापी मस्‍ज‍िद पहुंचे एडीएम सिटी, भारी पुलिस बल तैनात

ज्ञानवापी मस्‍जिद पर‍िसर में सर्वे का कार्य करने के लिए एडीएम सिटी पहुंच चुके हैं. अधिकार‍ियों के पहुंचने के साथ मीड‍िया की भीड़ और सुरक्षा में तैनात पुलिस भी मौके पर पहुंच रही है. साथ ही, दोनों ओर के पक्षकार भी वहां पहुंच रहे हैं.

रामपुर में सड़क हादसे में गई 6 लोगों की जान

रामपुर के अजीमनगर थानाक्षेत्र के नगला गांव में कार सवार 6 लोगों की ब‍िजली के पोल से टकराने पर मौत हो गई. इस बीच 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ज्ञानवापी मस्‍जिद के चारों ओर कड़ी पुल‍िस सुरक्षा तैनात 

Up Breaking News Live: उन्‍नाव में नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
Up breaking news live: उन्‍नाव में नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम 1

वाराणसी की ज्ञानव्‍यापी मस्‍जि‍द में सामान्‍य दिनों के मुकाबले अधिक संख्‍या में मुस्‍लि‍म समाज के लोग पहुंच रहे हैं. आज ज्ञानव्‍यापी मस्‍जिद और श्रृंगार गौरी मसले पर वीड‍ियोग्राफी होनी है. इस बीच क‍िसी तरह की स्थिति से निपटने के लिए कड़ी पुल‍िस सुरक्षा का इंतजाम क‍िया गया है.

ज्ञानवापी मस्‍ज‍िद से बाहर आते नमाजी 

Up Breaking News Live: उन्‍नाव में नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
Up breaking news live: उन्‍नाव में नदी में नहाने गए चार युवकों की डूबकर मौत, परिवार में मचा कोहराम 2

वाराणसी की ज्ञानवापी म‍स्‍ज‍िद में शुक्रवार की नमाज पढ़ने के बाद परिसर से बाहर आते नमाजी. इस बीच पुलिस की भारी भीड़ मौजूद रही.

आसपा प्रमुख चंद्रशेखर पहुंचे चंदौली, बोले- लड़ता रहूंगा लड़ाई

आजाद समाज पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चंद्रशेखर शुक्रवार को चंदौली में पीड़ि‍त पर‍िवार से मिलने पहुंच गए. उन्‍होंने मीड‍िया को बयान दिया क‍ि वे इस मसले पर अंतिम सांस तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे.

आगरा कैलाश मंदिर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

आगरा कैलाश मंदिर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य. विधि-विधान से की पूजा-अर्चना.

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्‍जिद में माहौल खराब करने का प्रयास

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्‍जिद में माहौल खराब करने का प्रयास होता देखा गया है. अचानक एक महिला काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नम्बर 4 पर नमाज पढ़ने लगी. वह काफी देर तक नमाज पढ़ती रही. पुलिसकर्मियों ने काफी इंतजार के बाद उसे जबरन उठा लिया. फिलहाल, महिला को हिरासत में ले लिया गया.

वाराणसी की ज्ञानव्‍यापी मस्‍ज‍िद में उमड़ी भीड़ 

वाराणसी की ज्ञानव्‍यापी मस्‍जि‍द में सामान्‍य दिनों के मुकाबले अधिक संख्‍या में मुस्‍लि‍म समाज के लोग पहुंच रहे हैं. आज ज्ञानव्‍यापी मस्‍जिद और श्रृंगार गौरी मसले पर वीड‍ियोग्राफी होनी है.

सीएम योगी ने रामलला के किए दर्शन

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अपने एक दिवसीय दौर पर अयोध्या पहुंच गए हैं. हनुमानगढ़ी के दर्शन के बाद रामलला के दर्शन किए. रामलला के दर्शन के बाद मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे.

महिला का खुद को आग लगाने का वीडियो वायरल

संतकबीरनगर से एक महिला का खुद को आग लगाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक, जमीनी विवाद में महिला ने खुद को आग लगा ली. गंभीर रूप से जलने पर महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देख मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में महिला ने दम तोड़ा दिया. घटना महुली थाना क्षेत्र के तरयापार गांव की है.

कानपुर दौरे पर पहुंचे कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद

कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद आज कानपुर दौरे पर हैं. यहां मत्स्य मंत्री ने अटल घाट पर नेशनल रिवर रैचिंग प्रोग्राम यानी राष्ट्रीय नदी तटीय कार्यक्रम में शिरकत की. मंत्री आज गंगा में 50 हजार मत्स्य बीज अंगुलिका का प्रवाह करेंगे. कार्यक्रम के बाद मंत्री भाजपा, अपना दल और निषाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद

बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद शुक्रवार यानी आज वाराणसी के दौरे पर रहेंगे. वाराणसी अगमन पर उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद यहां काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन और पूजन करेंगे. इसके बाद गंगा आरती में शामिल होंगे.

नशामुक्ति केंद्र पहुंचे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

आगरा में नशामुक्ति केंद्र पहुंचे व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घरवालों ने गूगल से नंबर लेकर बुधवार शाम 5 बजे कालिंदी बिहार के नशा मुक्ति केंद्र में कराया था भर्ती. गुरुवार शाम 4 बजे नशा मुक्ति केंद्र से फ़ोन करने वालों ने बताया कि आपका मरीज कबीर देव अस्पताल में भर्ती है. परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो पहले ही मुकेश की मौत हो चुकी थी.

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 10 मई को कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट

काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद मामले में आज का दिन प्रशासन के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. शुक्रवार को अदालत के आदेश पर सर्वे होगा, जिसकी रिपोर्ट अधिवक्ता कमीशन को 10 मई को देनी है. ज्ञानवापी मस्जिद में वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी कराकर रिपोर्ट पेश करनी है.

सुरेश कुमार खन्ना का आज उन्नाव दौरा

उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना आज उन्नाव दौरे के लिए रवाना होंगे. राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग दिनेश खटीक, राज्य मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण दानिश अंसारी मौजूद भी मौजूद रहेंगे. यहां आज जिला अस्पताल, गौशाला, CHC का करेंगे निरीक्षण.

मौलाना उमर गौतम और सलाउद्दीन की जमानत याचिका खारिज

अवैध धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मौलाना उमर गौतम और सलाउद्दीन की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. यूपी एटीएस के स्पेशल कोर्ट ने दोनों आरोपियों की याचिका को खारिज किया है. यूपी एटीएस ने अवैध धर्मांतरण के मामले में मौलाना उमर गौतम और सलाउद्दीन समेत 17 लोगों को किया था गिरफ्तार

उर्सला अस्पताल मामले में डिप्टी सीएम ने लिया संज्ञान

कानपुर के उर्सला अस्पताल में डॉक्टर और स्ट्रेचर न मिलने के मामले पर डिप्टी सीएम ने संज्ञान लिया है. डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने निदेशक उर्सला कानपुर से 1 सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है. भविष्य में ऐसी पुनरावृति न होना सुनिश्चित किये जाने के दिए आदेश.

सीएम योगी का आज अयोध्या दौरा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देवभूमि उत्तराखंड से लौटने के बाद 6 मई को श्रीरामजन्मभूमि आयोध्या जाएंगे. जहां वह श्रीराम लला और हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री अयोध्या में अरबों रुपयों की विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही मुख्यमंभी गुप्तार घाट उद्यान में स्थापित महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें