28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर के आप उम्मीदवार के प्रति पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी

कानपुर : कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शहर के एक नेत्र चिकित्सक को पार्टी का लोकसभा का टिकट दिये जाने से पार्टी से लंबे समय से जुडे रहे कार्यकर्ता खास खुश नहीं हैं, लेकिन वे अपने रोष को सार्वजनकि रुप से प्रकट करने से बच रहे हैं. पिछले एक माह […]

कानपुर : कुछ दिनों पहले ही आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शहर के एक नेत्र चिकित्सक को पार्टी का लोकसभा का टिकट दिये जाने से पार्टी से लंबे समय से जुडे रहे कार्यकर्ता खास खुश नहीं हैं, लेकिन वे अपने रोष को सार्वजनकि रुप से प्रकट करने से बच रहे हैं. पिछले एक माह से आप से जुडे नेत्र रोग विशेषज्ञ डा महमूद रहमानी को पार्टी ने कानपुर की लोकसभा सीट के लिए चुनाव मैदान में उतारा है. डा रहमानी इससे पहले परोक्ष रुप से समाजवादी पार्टी से जुडे थे लेकिन चुनावी मैदान में पहली बार उतरे हैं. आप से संभवत: शहर में मुस्लिम मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुये उन्हें उम्मीदवार बनाया है. लेकिन पिछले दिनों डा रहमानी के जुलूस में बमुश्किल तमाम कुछ दर्जन ही पार्टी कार्यकर्ता जुडे थे.

उधर डा रहमानी का दावा है कि वह अन्ना आंदोलन के समय से ही केजरवाल से जुडे है और पार्टी के प्रति उनके काम और उनके अनुभव को देखते हुये उन्हें टिकट दिया है. उन्होंने दावा किया कि वह पार्टी के नजरियें पर खरे उतरेंगे और पार्टी को कानपुर की सीट दिलाकर रहेंगे. दूसरी ओर आप की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और कानपुर में आप को जमाने वाले आईआईटी से एमटेक ओमेंद्र भारत ने कहा, हम लोगो का काम पार्टी के संगठन को मजबूत करना है और हमारी निगाहें 2017 के प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर हैं. हम पार्टी के संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं.

उनसे पूछा गया कि आप भी तो पार्टी के कानपुर से संभावित उम्मीदवारों में थे फिर अचानक आपका नाम कट कैसे गया. इस पर उन्होंने कहा कि पार्टी में अनुभव की कमी है और हम पार्टी काडर को मजबूत करने के काम में लगे है. जहां तक टिकट का सवाल है, पार्टी हाईकमान जिसे चुनाव लडने का आदेश देगा हम उसके साथ हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या वह आप पार्टी के कानपुर प्रत्याशी महमूद रहमानी के साथ हैं, ओमेंद्र ने अनमने ढंग से जवाब दिया कि पार्टी ने आदेश दिया है तो जरुर साथ हैं. लेकिन हमारे जिम्मे कानपुर शहर के अलावा कानपुर देहात, फतेहपुर, उन्नाव की भी सीटें है जिस पर भी हम काम कर रहे हैं.

डा महमूद रहमानी ने कहा, ‘‘ हम लोकसभा चुनाव में आम आदमी की समस्याओं जैसे बिजली, पानी, सडक, स्वास्थ और शिक्षा को लेकर मैदान में आये हैं. हम अन्ना आंदोलन के समय से पार्टी के साथ है और गुजरात से लेकर दिल्ली तक पार्टी की अनेक रैलियों में शामिल हुये हैं इसलिये पार्टी ने हमारे अनुभव और पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुये हमें कानपुर से लोकसभा का टिकट दिया है और हम पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.’’ उनसे सवाल किया गया कि पार्टी के कुछ लोग उनकी उम्मीदवारी से खुश नहीं हैं और उन पर आरोप लगा रहे हैं कि उनके समाजवादी पार्टी के नेताओं से करीबी संबंध हैं. इस पर उन्होंने दावा किया कि पार्टी के तमाम छोटे बडे नेता उनके साथ हैं और उनके प्रचार अभियान में लगे हैं.

उन्होंने कहा, जहां तक समाजवादी पार्टी की बात है तो सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से कभी हमारे अच्छे संबंध हुआ करते थे और उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में टिकट के साथ ही उन्हें प्रदेश का स्वास्थय मंत्री बनाने की भी पेशकश की थी. लेकिन हमने समाजवादी पार्टी से विचारधारा से सहमत नहीं होने के कारण इसे स्वीकार नहीं किया. उन्होंने कहा कि वह आप उम्मीदवार की हैसियत से केजरीवाल के सपनों को कानपुर में साकार करेंगे और एक स्वच्छ सांसद की तस्वीर पेश करेंगे. उनका दावा है कि कानपुर की जनता उनका पूरा साथ दे रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें