बरेली : बरेली के सुभाषनगर क्षेत्र में तेज गति की कार से कथित तौर पर टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार एक वन अधिकारी की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई.
पुलिस ने आज बताया कि कल रात हुई इस दुर्घटना में वन विभाग के उप रेंजर अखिलेश चंद्र शर्मा (47) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी अनीता को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में उनकी हालत गंभीर बतायी गई है. इस दुर्घटना में शामिल कार के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है.